



पिंकी कुमारी (संवाददाता)
Shah Rukh Khan शाह रुख खान के स्टारडम की तूती पूरी दुनिया में बोलती है। किंग खान के पास आज किसी भी चीज की कमी नहीं है लेकिन आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि उन्हें कभी भी वाइफ गौरी से कोई गिफ्ट नहीं मिला है। इसके पीछे गौरी मजेदार बहाना बनाती हैं जिसे कभी किंग खान ने एक चैट शो में शेयर किया था।
HighLights
- शाह रुख खान हैं इस दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति
- शाह रुख और गौरी 32 साल से हैं एक दूसरे के साथ
- किंग खान ने कभी बताया था कि उन्हें गौरी से कभी कोई उपहार क्यों नहीं मिला
नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने अक्सर अपनी फिल्मों से लोगों को कोई न कोई संदेश दिया है। उनकी मूवी ‘कुछ कुछ होता है’ का डायलॉग है- प्यार दोस्ती है। उन्होंने न सिर्फ इसे फिल्म में कैरेक्टर की लेंथ को पूरा करने के लिए बोला, बल्कि असल जिंदगी में निभा कर भी दिखाया है। शाह रुख के फिल्म इंडस्ट्री में 31 साल पूरे हो चुके हैं। जबकि, गौरी के साथ उनकी मैरिज को 32 साल बीत चुके हैं।
18 की उम्र में हुई थी गौरी से पहली मुलाकात
शाह रुख खान ग्लैमर इंडस्ट्री में अब तक का सबसे सक्सेसफुल करियर रहा है। फैंस को जो बात सबसे खास लगती है, वह यह कि फिल्म लाइन में आने के बाद भी शाह रुख ने गौरी को किसी के लिए छोड़ा नहीं। शाह रुख सिर्फ 18 साल के थे, जब गौरी से उनकी पहली मुलाकात हुई थी। शाह रुख को गौरी की पर्सनैलिटी इतनी आकर्षित लगी कि वह खुद को उनसे बात करने से रोक ही नहीं पाए।
गौरी ने नहीं दिया शाह रुख को कोई गिफ्ट
धीरे-धीरे इनकी दोस्ती हुई, और धीरे-धीरे ही इनकी दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। फिर जैसा की कहा जाता है ‘रेस्ट इज हिस्ट्री’,शाह रुख और गौरी पिछले 32 वर्षों से एक दूसरे के साथ हैं। शाह रुख को इस दुनिया को चौथा सबसे अमीर व्यक्ति बताया गया है। जिसके पास दुनिया की बेशुमार दौलत हो, उसे किसी चीज की कमी नहीं हो सकती। मगर आपको जानकर यह हैरानी होगी कि किंग खान को गौरी से आजतक कोई गिफ्ट नहीं मिला है।
गौरी से इसलिए नहीं मिला कोई तोहफा
फराह खान के शो ‘तेरे मेरे बीच में’ में शाह रुख ने एक बार इस बात का खुलासा किया था कि वाइफ गौरी ने उन्हें कभी कोई गिफ्ट नहीं दिया। उन्होंने बताया, ”गौरी हमेशा बहाना मारती रहती हैं कि मैं उस इंसान को क्या दूं जिसके पास मेरे सिवाए सब कुछ है।”