डॉलर के मुकाबले फिसला रुपया, 9 पैसे की हुई गिरावट

Advertisement

Indian Rupee vs Dollar: डॉलर के मुकाबले फिसला रुपया, 9 पैसे की हुई गिरावट

भूमि शर्मा (संवाददाता)

आज भारतीय करेंसी रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले  9 पैसे गिरकर 82.04 (अनंतिम) पर बंद हुआ। इसकी वजह कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी का अनुमान लगाया जा रहा है

कमजोर हुआ रुपया

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया डॉलर के मुकाबले 81.95 पर मजबूत खुली और दिन के कारोबार के दौरान 82.05 पर पहुंच गई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 82.04  (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद के मुकाबले 9 पैसे की गिरावट को दर्शाता है। पिछले हफ्ते शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 81.96रुपये पर बंद हुआ था। वहीं डॉलर इंडेक्स फिलहाल 0.15 फीसदी गिरकर 102.75 पर कारोबार कर रहा है।

रुपया में गिरावट की सबसे बड़ी वजह रूस में राजनीतिक अस्थिरता भी है।  इस अस्थिरता की वजह से तेल की कीमतों में वृद्धि हुई है। ये एक चिंता का विषय है। आपको बता दें कि दुनिया में रूस तेल की सबसे बड़ी उत्पादक में से एक है। रूस की राजनीतिक अस्थिरता का असर भारत की करेंसी रुपया पर देखने को मिला है।

कच्चे तेल के कीमत में बढ़ोत्तरी

ग्लोबल मार्केट में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.53 प्रतिशत की चढ़कर 74.24 डॉलर प्रति बैरल के साथ कारोबार कर रहा है।

एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने शुक्रवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे। एफआईआई ने 344.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

आज कैसा रहा बाजार

आज बाजार में उतार-चढ़ाव रहा है। घरेलू इक्विटी बाजार में, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 9.37 अंक या 0.01 प्रतिशत गिरकर 62,970 पर बंद हुआ और निफ्टी 25.70 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 18,691.20 पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिला था।

 

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer