



पिंकी कुमारी (संवाददाता)
Sunil Gavaskar Future Test Captain IND vs WI भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने फ्यूचर टेस्ट कैप्टन के तौर पर तीन नाम सुझाए हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इसके साथ ही भविष्य के लिए भारत का टेस्ट कप्तान तैयार करने की मांग भी लगातार उठ रही है।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पर कई तरह के सवाल खड़े किए गए। हालांकि, इसके बावजूद वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट टीम की कमान एकबार फिर रोहित के हाथों में ही सौंपी गई है।
वहीं, अजिंक्य रहाणे फिर से उपकप्तान के रोल में नजर आएंगे। भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर को टेस्ट में रहाणे को एकबार फिर रोहित का डिप्टी बनाए जाने का फैसला रास नहीं आया है। इसके साथ ही दिग्गज बैटर ने टेस्ट कप्तान के लिए तीन नाम भी सुझाए हैं, जो भविष्य में भारतीय टीम की बागडोर संभाल सकते हैं।
रहाणे को उपकप्तान बनाना सही?
सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे के साथ बातचीत करते हुए कहा, “अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान बनाने में कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन एक युवा खिलाड़ी को तैयार करने का आपने मौका गंवा दिया। कम से कम एक यंग प्लेयर को बताइए कि हम आपके अंदर भविष्य में कप्तान बनने की काबिलियत देख रहे हैं। ऐसे में वो एक लीडर की तरह सोचना तो शुरू करेगा।”
रोहित के बाद कौन बने टेस्ट कप्तान?
रोहित शर्मा के बाद भारत की टेस्ट कप्तानी किसके हाथों में सौंपी जाए इसको लेकर तमाम तरह के बयान सामने आ रहे हैं। इस बीच, सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के फ्यूचर टेस्ट कैप्टन के तौर पर तीन नाम सुझाए हैं। उन्होंने कहा, “एक शुभमन गिल और दूसरा नाम अक्षर पटेल, क्योंकि अक्षर के पास काबिलियत है और वह हर मैच के साथ बेहतर होते जा रहे हैं। अगर उनको उपकप्तानी सौंपी जाती है, तो वह इसको लेकर सोचना शुरू करेंगे। मेरे हिसाब से यह दो विकल्प अच्छे होंगे। अगर आप औरों की बात करेंगे, तो ईशान किशन भी एक विकल्प हो सकते हैं, जब वह टीम में अपनी जगह पक्की कर लेंगे तब।