शादी, ब्याह में इन फैंसी Bridal Jewelry Set से आपको मिलेगा किलर लुक, डिजाइन हैं बहुत पॉपुलर

Advertisement

शादी, ब्याह में इन फैंसी Bridal Jewelry Set से आपको मिलेगा किलर लुक, डिजाइन हैं बहुत पॉपुलर

पिंकी कुमारी (संवाददाता)

Best Bridal Jewelry Set शादी ब्याह के मौके पर पहनने के लिए आर्टिफिशियल ज्वलेरी सेट की लिस्ट चेक कर सकती हैं। इन Necklace Sets के डिज़ाइन बहुत ही पॉपुलर है जो आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इनको महिलाएं बहुत पसंद कर रही हैं और भर-भर कर ऑर्डर भी कर रही हैं। इतनी किफायती कीमत पर इनकी क्वालिटी भी काफी शानदार है।

Advertisement

Best Bridal Jewelry Set: सोने के भाव असमं छू रहे हैं। ऐसे में कोई भी फंक्शन हो, आजकल आर्टिफिशियल ज्वेलरी सेट बहुत चलन में है। इनका ना गुम होने का झझंट रहता है और न ही टूटने का। वहीं लुक में भी ये Jewellery Set For Wedding सभी को टक्कर देते हैं। ऊपर से कीमत है बहुत बजट में। इसलिए महिलाएं इनको बहुत ज्यादा पसंद करती है। क्या आप भी ब्राइडल ज्वेलरी सेट लेना चाहती हैं?

आपके लिए यहां नीचे बहुत ही सुंदर और अच्छी क्वालिटी की ज्वलेरी को लिस्ट किया है। ये ज्वेलरी सेट पहनने में सुंदर और लेटेस्ट डिजाइन के हैं। वहीं इनकी कीमत भी काफी किफायती है। इसके अलावा Fashion में भी इनका बोलबाला रहता है।आप नई नवेली दुल्हन है, तो आप इन ज्वलेरी सेट को शादी के दौरान और बाद में होने वाली रस्मों में पहन सकती हैं। ये Necklace Sets आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेंगे। इनमें आपको गोल्डन, मिक्स ज्वेल और सिल्वर क्लर के ऑप्शन मिल रहे हैं। यहां लेटेस्ट डिज़ाइन के ज्वेलरी सेट को आप जरूर ट्राई करें।

यह भी पढ़ें – Jewelry Set For Wedding: हसीनाओं के दिलों पर राज करने आ रहे हैं ये ज्वेलरी सेट।

Best Bridal Jewelry Set: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

यहां पर बहुत ही सुंदर नेकलेस सेट को लिस्ट किया है जो बहुत ट्रेंड में है। ट्रेडीशनल डिजाइन वाले ये ज्वेलरी सेट गिफ्टिंग पर्पज के लिए भी बेस्ट हैं। इन सेट को यूजर्स ने बहुत ही अच्छी रेटिंग दी है। इन्हें पहनकर आपका लुक बेहद ही सुंदर दिखेगा। चलिए जानते हैं इन Bridal Jewellery Set के बारे में।

1. ZAVERI PEARLS Gold Tone Kundan Choker Necklace Set

गोल्डन कलर में आने वाला यह ज्वेलरी सेट बहुत ही खूबसूरत है। यह कुंदन सेट आपके हर ऑउटफिट के साथ मैच होगा और आपको परफेक्ट लुक देगा। इसके साथ आपको इयररिंग और मांग टिक्का मिलता है।

यह चोकर Necklace Set गोल्डन कलर में आता है, जो साड़ी और सभी ट्रेडिशनल ऑउटफिट के साथ मैच होगा। इसे आप किसी भी एडिशनल फंक्शन में पहन सकती हैं। ZAVERI PEARLS Necklace Set Price: Rs 689.

2. Shining Diva Fashion Gold Plated Jewellery Set for Women

ग्रीन कलर का यह गोल्ड प्लेटेड ज्वलेरी सेट दिखने में जीतना खूबसूरत है, उतना ही पहनने में क्लासी है। इस Best Bridal Jewelry Set को आप मैचिंग कलर की साड़ी और लहंगे के साथ पहन सकती हैं।

 

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer