Video: दिल्ली में बेख़ौफ़ बदमाश, प्रगति मैदान टनल में कैब रोकी और हथियार दिखाकर की लूटपाट

Advertisement

प्रगति मैदान टनल में कैब रोकी और हथियार दिखाकर की लूटपाट l Fearless  miscreant in Delhi stopped cab in Pragati Maidan tunnel and looted Arvind  Kejriwal demands resignation of LG - India

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर हैं। यहां शनिवार को प्रगति मैदान टनल के अंदर बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर कैब में सवार कारोबारी से दो लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद वह वहां से भाग जाते हैं। अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि 2 बाइकों पर आए 4 बदमाशों ने कैब को रुकवाया और पिस्टल दिखाकर बैग लूट ले गए। वहीं इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने उपराज्यपाल पर हमला बोलते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा, “एलजी को इस्तीफा देना चाहिए। अब किसी ऐसे व्यक्ति के लिए रास्ता बनाया जाए, जो दिल्ली के लोगों को सुरक्षा प्रदान कर सके।” उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार दिल्ली को सुरक्षित नहीं बना सकती तो इसे हमें सौंप दें। हम आपको दिखाएंगे कि किसी शहर को उसके नागरिकों के लिए कैसे सुरक्षित बनाया जाए।

पुलिस बदमाशों की कर रही तलाश 

लूटपाट का शिकार हुआ कारोबारी शनिवार शाम तीन से चार बजे के करीब रिंग रोड से प्रगति मैदान टनल होते हुए इंडिया गेट की तरफ जा रहे थे। तभी दो बाइक सवार चार बदमाश उनकी कैब के आगे मोटरसाइकिल लगाकर कार को रोक लेते हैं और पिस्टल दिखाकर पैसों से भरा बैग छीन लेते हैं। मामले में तिलक मार्ग थाना में शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने लूटपाट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान का प्रयास कर रही है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer