पाकिस्तान में कोयला खदान बनी मौत की खान, सुविधाओं के अभाव में 288 मजदूरों ने गंवाई जान; रिपोर्ट में खुलासा

Advertisement

Nine dead in coal mine accident in Pakistan : Peoples Dispatch

प्रिया कश्यप (सवांददाता)

पाकिस्तान के कोयला खदानों में काम कर रहे गरीब मजदूरों को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। द बलूच सर्कल की रिपोर्ट के अनुसार कोयला खदानों में काम कर रहे गरीब मजदूर सुविधाओं के अभाव के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि साल 2022 में पाकिस्तान में हुई दुर्घटनाओं में 288 लोगों की जान चली गई जिनमें से 166 लोग बलूचिस्तान के थे।

पाकिस्तान के कोयला खदानों में काम कर रहे गरीब मजदूरों को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। द बलूच सर्कल की रिपोर्ट के अनुसार, बलूचिस्तान की कोयला खदानों में काम कर रहे गरीब मजदूर सुविधाओं के अभाव के कारण हर दिन अपनी जान गंवा रहे हैं।

सुविधाओं के अभाव में 288 मजदूरों ने गंवाई जान

रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2022 में पाकिस्तान में हुई दुर्घटनाओं में 288 लोगों की जान चली गई, जिनमें से 166 लोग बलूचिस्तान के थे। इस साल के पहले पांच महीनों के दौरान बलूचिस्तान की कोयला खदानों में 18 दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 24 मजदूरों की मौत हो गई थी।

मानवाधिकार आयोग ने व्यक्त की थी चिंता

2023 की शुरुआत में पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने साल 2022 में बलूचिस्तान की खदानों में हुई दुर्घटनाओं के संदर्भ में अपनी ‘फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट’ में चिंता व्यक्त की थी उन्होंने मांग की थी कि केंद्र सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि संघीय सरकार मजदूरों की रक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय कानून लागू करे।

बलूचिस्तान में मौजूद हैं 3800 से अधिक कोयला खदानें

ऑल पाकिस्तान लेबर फेडरेशन की रिपोर्ट के अनुसार, पूरे बलूचिस्तान में इस समय 3800 से अधिक कोयला खदानें सक्रिय हैं, जिनमें 100,000 से अधिक कर्मचारी हर साल दस मिलियन टन से अधिक कोयला निकालते हैं। सालाना आधार पर पाकिस्तान में खनन किए जाने वाले कुल कोयले का 50 प्रतिशत से अधिक अकेले बलूचिस्तान से खनन किया जाता है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer