भोजपुरी की साफ सुथरी फिल्म ‘टुनटुन’ का ट्रेलर रिलीज, नीलम गिरी की डॉग के साथ दिखी अलग बॉन्डिंग

Advertisement

Neelam Giri का नया फिल्म / टुनटुन | Big Update | New Bhojpuri Movie 2022 |  #NewsTakBhojpuri - YouTube

प्रिया कश्यप (सवांददाता)

Bhojpuri Film Tuntun Trailer Out टुनटुन में दर्शकों को एक नई सोच और एक नई कहानी देखने को मिलेगी जो भोजपुरिया दर्शकों को भोजपुरी सिनेमा के प्रति कुछ अलग सोचने पर मजबूर कर देगी। फिल्म में मुख्य भूमिका में नीलम गिरी रीना रानी संजय पांडे प्रीति सिंह संतोष पहलवान भानु पांडे साहेब लालधारी शिवचरण सनी शर्मा सहित अन्य कलाकार हैं।

भोजपुरी सिनेमा में आजकल साफ सुथरी फिल्मों का चलन शुरू हो गया है। ऐसी फिल्मों पर जोर दिया जा रहा है जिसे लोग परिवार के साथ बैठकर देख सकें। भोजपुरी भाषा की फिल्में प्रोडक्शन और स्टोरी के मामले में  बॉलीवुड की फिल्मों को टक्कर दे सके ऐसी स्क्रिप्ट पर जोरों शोरों से काम किया जा रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार भोजपुरी फिल्म ‘टुनटुन’ लेकर आ रहे हैं।

रिलीज हुआ टुनटन का ट्रेलर

‘टुनटुन’ में आपको एक बहुत ही अलग और सुंदर कहानी देखने को मिलने वाली है। काफी दिनों से दर्शक भोजपुरी टुनटुन के  ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। जिसे आज खत्म करते हुए निर्माता रत्नाकर कुमार ने इसका ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज कर दिया है। फिल्म के ट्रेलर में सभी कलाकारों को बेहद ही खास तरीके से दिखाया गया है। जहां नीलम गिरी के गरीब से अचानक अमीर बनने की कहानी दिखाई देती हैं, तो वहीं संजय पांडेय  पुलिसिया रोल में जच रहे हैं।

डॉग संग दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग

पूरे ट्रेलर में छोटे से पपी डॉग को दिखाया गया है जो नीलम गिरी के साथ पूरे समय रहता है। नीलम उसे बहुत प्यार और दुलार करती है। इसमें रीना रानी को नीलाम गिरी की मां के किरदार में दिखाया गया है जो अपनी बेटी को मां के होने का अहसास करती हुई नजर आ रही हैं। ट्रेलर में कॉमेडी, इमोशनल और ड्रामे का भरपूर डोज है। जिससे इसे देखकर दर्शक अपने इमोशन नहीं रोक पाएंगे।

इस डेट को रिलीज होगी टुनटुन

आपको बता दें कि टुनटुन को  सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन(सीबीएफसी) से  बिना किसी काट छांट के यू सर्टिफिकेट मिला है। वही कुछ समय पहले फिल्म टुनटुन का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था। जिस देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह गया था कि कोई फिल्म का फर्स्ट लुक ऐसा भी रिलीज कर सकता है क्या? जिसमें केवल दो डॉग्स को दिखाया गया था। जिसे देखकर लोगों में जिज्ञासा पैदा हो गई थी कि फिल्म का ऐसा पोस्टर पहले कभी फर्स्ट लुक के तौर पर रिलीज नहीं किया गया है।

 

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer