



राजस्थान के दौसा जिले से महिला और युवक के बीच मारपीट का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिले के सिकंदरा थाना के तहत दिवाकर गांव में एक युवक ने महिलाओं के साथ हाथापाई की। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं भी युवक पर चप्पलें चला रही हैं। जब तीन महिलाएं अपने गांव जौध्या की बैरवा ढाणी से बहरावंडा जा रही थीं, तभी दिवाकर गांव में शराब के ठेके के नजदीक बीच रास्ते में एक युवक मिला।
शराब के ठेके को बंद कराने की मांग
घटनाक्रम के दौरान मौके पर मौजूद दो महिलाओं ने युवक पर चप्पलें भी चलाईं। हालांकि, इस संबंध में अभी सिकंदरा थाने में किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं हुई है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, महिलाओं के साथ मारपीट का यह वीडियो वायरल होने के बाद आस-पास के लोग दिवाकर गांव के शराब के ठेके को बंद कराने की मांग करने लगे हैं। फिलहाल महिलाओं के साथ मारपीट मामले में सिकंदरा थाना पुलिस ने युवक को शांति भंग में गिरफ्तार किया है।