बीकानेर में शर्मनाक कांड: कोचिंग जा रही लड़की का गैंगरेप के बाद मर्डर, 2 पुलिसकर्मियों पर आरोप; CCTV फुटेज से बड़ा खुलासा

Advertisement

bikaner dalit girl rape case- India TV Hindi

विनीत महेश्वरी(संवाददाता)

बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर में एक दलित युवती की रेप के बाद हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। घटना के बाद परिवार के लोग धरने पर बैठ गए। गैंगरेप केस में 2 पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाए जाने के बाद बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम ने दोनों आरोपियों को सस्पेंड कर दिया है। वही दोनों पुलिसकर्मियों समेत तीन लोगों के खिलाफ रेप और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। यह सनसनीखेज वारदात खाजूवाला से सामने आई। यहां मंगलवार को एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। वही मामले में युवती के पिता ने खाजूवाला पुलिस थाने के दो कांस्टेबल मनोज और भागीरथ के साथ एक अन्य युवक पर रेप और हत्या का मामला दर्ज करवाया है। इस मामले में परिजनों को संदेह है कि घटना में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं। उधर, मामले की सूचना पर एसपी तेजस्विनी गौतम ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। वहीं एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए।

घर से कोचिंग के लिए गई थी बेटी, मिली मौत की खबर

परिजनों ने बताया कि लड़की सुबह के समय एक कंप्यूटर सेंटर पर कोचिंग जाती थी। घटना के दिन भी वह घर से कोचिंग के लिए निकली तभी पुलिसकर्मियों समेत कुछ लोगों ने मिलकर लड़की के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी। इस दौरान लड़की के पिता को उनकी बेटी के गंभीर घायल होने की सूचना मिली। इस पर वह अस्पताल पहुंचे तो, बेटी की मौत की खबर लगी। मामले को लेकर परिजनों में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया।

CCTV फुटेज से खुलासा
इंडिया टीवी ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। इंडिया टीवी के पास अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है एक शख्स युवती को लेकर आता है। फिर नर्स उसे देखती है और स्ट्रेचर पर लिटाकर अस्पताल में ले जाया जाता है। बताया जा रहा है ये शख्स इन दोनों कांस्टेबल में से एक है। जांच में खुलासा हुआ है कि जिस वक्त उसे अस्पताल लेकर आए थे तब लड़की की मौत हो चुकी थी। जिस नर्स ने उस लड़की को देखा था, उस नर्स ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा, ”लड़की की हालत ठीक नहीं थी। वह खून से लथपथ थी। जिस वक्त उसे अस्पताल लेकर आये थे तब उसकी मौत हो चुकी थी। उसे निजी कार में अस्पताल लाया गया था।”

ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर पुलिस इन आरोपियों को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है? दोनों पुलिसकर्मियों को सिर्फ सस्पेंड क्यों कर रखा है? मामले में एक और आरोपी कहां फरार है?

यह भी पढ़ें-

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer