



पिंकी कुमारी (सवांददाता )
Jasprit Bumrah KL Rahul Fitness Update टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर बड़ा अपडेट आया है। बुमराह लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं और उन्होंने अपना आखिरी मैच सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। माना जा रहा है बुमराह की आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में वापसी हो सकती है।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंटरनेशनल क्रिकेट से लंबे समय से दूर चल रहे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर बड़ा अपडेट आया है। माना जा रहा है कि बुमराह आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में वापसी कर सकते हैं। वहीं, एनसीए में अपना रिहैब पूरा कर रहे केएल राहुल का एशिया कप में भी खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।
बुमराह की फिटनेस पर आया अपडेट
जसप्रीत बुमराह लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। बुमराह ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच पिछले साल सितंबर में खेला था। हालांकि, क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार अगर सबकुछ सही रहा, तो बुमराह आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में मैदान पर दिखाई दे सकते हैं। भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ 18 अगस्त से तीन मैचों की सीरीज खेलनी है।
31 अगस्त से होना है एशिया कप का आयोजन
एशिया कप 2023 का आयोजन पहली बार हाइब्रिड मॉडल में किया जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 31 अगस्त से होगी और फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा। चार मैचों की अगुवाई पाकिस्तान करेगा, तो बाकी मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। इस बार एशिया कप का फॉर्मेट 50 ओवर का होगा। पिछली बार श्रीलंका ने पाकिस्तान को मात देते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था।
राहुल मिस कर सकते हैं एशिया कप
आईपीएल के दौरान चोटिल हुए केएल राहुल का एशिया कप तक फिट हो पाना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। राहुल ने अपने दाहिने जांघ की सर्जरी कराई थी और वह इन दिनों एनसीए में अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं। राहुल कब तक फिट हो पाएंगे, यह भी कहना अभी काफी मुश्किल है। वहीं, बैक सर्जरी के बाद श्रेयस अय्यर भी अब तक फुल फिटनेस हासिल नहीं कर सके हैं।