



पिंकी कुमारी (सवांददाता )
करण की शादी में दादा धर्मेंद्र ने भी जमकर डांस किया था। वहीं अब शादी से फ्री होने के बाद अब धर्मेंद्र वापस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा धर्मेंद्र जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे स्टार्स भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के घर हाल ही में शहनाई बजी है। एक्टर के पोते करण देओल फाइनली दूल्हा बन गए हैं। करण देओल ने 18 जून को द्रिशा आचार्य संग सात फेरे लिए हैं। दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी। करण और दिशा की शादी और रिसेप्शन की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे।
करण की शादी में दादा धर्मेंद्र ने भी जमकर डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वहीं, अब शादी से फ्री होने के बाद अब धर्मेंद्र वापस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। इसी बीच धर्मेंद्र ने एक अनसीन पिक्चर शेयर की है, जिसमें वह आलिया भट्ट भी नजर आ रहे हैं।
आलिया भट्ट संग खास अंदाज में नजर आए धर्मेंद्र
धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में आईपैड पर अपनी पुरानी यादें ताजा करते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि आलिया भट्ट, धर्मेंद्र के बगल में बैठी हुई हैं और वह बड़े ही प्यार से उनके कंधे पर हाथ रखकर आईपैड पर कुछ देखती नजर आ रही हैं। वहीं, इस तस्वीर का बैकग्राउंड देखकर पता चल रहा है कि ये ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के सेट से ही ली गई है। इस पिक्चर को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, ‘दोस्तों, प्यारी आलिया मुझे मेरे अतीत की कुछ रोमांटिक झलक दिखा रही हैं। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी।’
कुछ ऐसा है दोनों स्टार का लुक
तस्वीर में आलिया भट्ट आईपैड देखकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं। वहीं, इस दौरान उन्होंने सलवार सूट के साथ प्यारी की बिंदी लगाई हुई है, जिसमें वह काफी खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं, धर्मेंद्र पैंट और जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। बता दें कि करण जौहर के डायरेक्शन में बन रही इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इनके अलावा ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे स्टार्स भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।