क्रूजर बाइक के शौकीन? मात्र 2 लाख के अंदर आती हैं ये दमदार Cruiser बाइक्स

Advertisement

पिंकी कुमारी (सवांददाता )

क्रूजर बाइक के शौकीनों की संख्या देश में काफी तेजी से बढ़ रही है इस सेगमेंट में एक से बढ़कर एक दमदार मोटरसाइकिलें आती हैं। जिसमें टीवीएस से लेकर रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों के नाम शामिल हैं। अगर आप भी इसी तरह की बाइक की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम आने वाली है। (जागरण फोटो)

Advertisement

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। क्रूजर बाइक्स आरामदायक राइडिंग वाली लोअर सीटींग पोजीशन के साथ आने वाली बाइक समझी जाती हैं। हालांकि, असल में यह एक प्रीमियम मोटरसाइकिल होती है, बेहतर सीट कुशन के साथ कम ऊंचाई वाली सीटिंग पोजिशन दी जाती है। अगर आप भी दमदार मोटरसाइकिल से लैस मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं, जहां आपको बताने जा रहे हैं कुछ दमदार क्रूजर मोटरसाइकिलों के बारे में।

Royal enfield Hunter

वाहन निर्माता कंपनी ने इस बाइक को बनाया ही युवाओं के दर्ज पर है। इस बाइक में 349cc की क्षमता वाली सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन को दिया है। जो 20.2 BHP की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकी शुरुआती कीमत 1 लाख 49 हजार रुपये है।

Royal Enfield Classic 350

कंपनी classic 350 को कुल दो वेरिएंट में बेचती है। पहला है सिंगल चैनल एबीएस और दूसरा डुअल चैनल। इसके रंग विकल्प की बात करें तो ये बाइक सिंगल चैनल एबीएस के साथ कुल 6 और डुअल चैनल के साथ 9 कलर ऑप्शन के साथ आती है। अलग-अलग रंग विकल्प के साथ इसकी कीमत भी बदल जाती है। इसकी शुरुआती कीमत 1 लाख 90 हजार एक्स-शोरूम है।

TVS Ronin

टीवीएस रोनिन एक किफायती कीमत में आने वाली टीवीएस की पहली क्रूजर बाइक है। इस मोटरसाइकिल को इंडियन मार्केट में अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिला है। इसकी शुरूआती कीमत 1 लाख 49 हजार रुपये एक्स-शोरूम है। टीवीएस रोनिन इस समय इंडियन मार्केट में Husqvarna 250, Bajaj Pulsar 250 और KTM 250 जैसे मॉडल्स को टक्कर देती है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer