



प्रियंका कुमारी(संवाददाता)
Khatron Ke Khiladi 13: स्टंट और एडवेंचर लवर्स के लिए रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ के ऑनएयर होने का बेसब्री से इंतजार है। शो इन दिनों शूटिंग के दौर में चल रहा है। हर साल शो पूरा होने के बाद ही इसे टेलीकास्ट किया जाता है। केपटाउन में शो की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। ऐसे में शो से जुड़ी खबरें शूटिंग के दौरान से आती रहती हैं। अब ऐसी ही खबर आई है कि ‘खतरों के खिलाड़ी’ को छह कंटेस्टेंट के एलिमिनेशन के बाद अपने टॉप 8 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं। ये 8 कंटेस्टेंट ही फाइनल को जीतकर ट्रॉफी के दावेदार बनेंगे।
शो से इन 6 का कटा पत्ता
रोहित शेट्टी के शो के टीवी पर आने से पहले ही इसकी कई खबरें बाहर आ चुकी हैं। अब खबर है कि काफी कम समय में ही शो से पूरे 6 कंटेस्टेंट का पत्ता कट चुका है उन्हें एलिमिनेट कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ से अब तक जो कंटेस्टेंट बाहर हुए हैं उनमें अंजलि आनंद, अंजुम फकीह, रूही चतुर्वेदी, रोहित बोस रॉय, डेजी शाह, नायरा बनर्जी के नाम शामिल हैं।
इन 8 में होगी फाइनल की जंग
अब छह कंटेस्टेंट के एलिमिनेशन के बाद शो को टॉप 8 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं। शो की तकरीबन 80 प्रतिशत शूटिंग पूरी की जा चुकी है। वहीं अब 8 फाइनलिस्ट के नाम भी सामने आ चुके हैं। बचे हुए 8 कंटेस्टेंट में रश्मीत कौर, सौंदुस मौफकीर, अर्चना गौतम, ऐश्वर्या शर्मा, शीजान खान, डिनो जेम्स, अर्जित तनेजा और शिव ठाकरे के नाम शामिल हैं।