



प्रिया कश्यप(सवांददाता)
Tiku Weds Sheru Twitter Review टीकू वेड्स शेरू की कहानी की बात करें को ये एक कपल की कहानी है। फिल्म में नवाज- शिराज शेरू खान और अवनीत- तस्लीम टीकू खान के रोल में हैं। फिल्म को 22 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अवनीत कौर को फिल्म का सरप्राइज बताया।
Tiku Weds Sheru Twitter Review: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नवनीत कौर की फिल्म टीकू वेड्स शेरू रिलीज को लेकर चर्चा में बनी हुई थी। वहीं, आज फिल्म को रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही लोगों सोशल मीडिया पर फिल्म के रिव्यू भी शेयर कर रहे हैं।
टीकू वेड्स शेरू के साथ कंगना रनोट का नाम भी जुड़ा हुआ है। एक्ट्रेस फिल्म में ऑन स्क्रीन तो नजर नहीं आईं, लेकिन उन्होंने इसे प्रोड्यूस किया है। ये कंगना के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बनी उनकी पहली प्रोड्यूस की हुई फिल्म है।
क्या है फिल्म की कहानी ?
टीकू वेड्स शेरू की कहानी की बात करें को ये एक कपल की कहानी है। फिल्म में नवाज- शिराज शेरू खान और अवनीत- तस्लीम टीकू खान के रोल में हैं। फिल्म को 22 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अवनीत कौर को फिल्म का सरप्राइज बताया। आइए जानते हैं ट्विटर पर फिल्म को कैसे रिव्यू मिले हैं..
नवाज और अवनीत आए पसंद
एक यूजर ने कंगना रनोट को टैग करते हुए कहा, “टीकू वेड्स शेरू अभी देखी। एक अच्छी फिल्म है, जो देखने वालों को किरदारों के साथ सफर पर ले जाता है। ये एक रोमांटिक सफर है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर ने अच्छा काम किया है। बढ़िया फिल्म है, सबको देखनी चाहिए।”
फिल्म का प्लॉट
एक अन्य यूजर ने कहा, “क्या सुंदर फिल्म है। शुरू से अंत तक बांध करके रखती है। फिल्म उन लोगों की कहानी दिखाती है, जो बड़े शहरों में कई सपने लेकर आते हैं, लेकिन अंत में कुछ सार्थक पाते हैं। नवाजुद्दीन चमक रहे हैं और अवनीत को इससे अच्छा डेब्यू नहीं मिल सकता था।”
बड़े शहर जाने वालों की है कहानी
फिल्म की कहानी की बात करते हुए एक यूजर ने कहा, “टीकू वेड्स शेरू एक संसेटिव विषय वाली फिल्म है। ये मुंबई आने वाले हर एक शख्स की कहानी बयां करती है, जो वहां की असलियत से अंजान होते हैं और बड़ी चालाकी से देह व्यापार में धकेल दिए जाते हैं। इस तरह के विषय पर फिल्म बनाने के लिए कंगना रनोट का शाबाशी देता हूं।”
क्या है फिल्म की कमी ?
फिल्म की कमी के बारे में बात करते हुए एक यूजर ने कहा, “टीकू वेड्स शेरू और बेहतर हो सकती थी। पहला हाफ बहुत अच्छा और एंटरटेनिंग है। फिर फालतू का प्लॉट आ जाता है, हंसाने नाकामयाब कॉमेडी बोर करती है… हालांकि, एक बार देखने के लिए ये एक अच्छी फिल्म है, एक्टर्स ने अच्छा काम किया है।”