



प्रिया कश्यप(सवांददाता)
Bigg Boss OTT 2 Nomination इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए घरवालों ने जिया शंकर पलक पुरस्वानी बेबिका धुर्वे और अविनाश सचदेव को नॉमिनेट किया है। सोशल मीडिया पर इस कंटेस्टेंट का नाम वायरल हो रहा है जिसे इस वीकेंड का वार में सलमान खान शो से बाहर का रास्ता दिखाने वाले हैं। एलिमिनेट होने वाले का नाम सुन आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
Bigg Boss OTT 2 Nomination: सलमान खान का ओटीटी डेब्यू शो बिग बॉस ओटीटी 2 धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। इस शनिवार को शो का पहला वीकेंड का वार टेलीकास्ट होने वाला है। पहले से शूट हो चुके एपिसोड में शो का पहला एलिमिनेशन भी हो चुका है। जिस कंटेस्टेंट को पहली बार में घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया है, उसका नाम सुनकर आपके पैरों तले भी जमीन खिसक जाएगी।
बिग बॉस ओटीटी 2 एलिमिनेशन अपडेट
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए जो भी कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं, उनका नाम है जिया शंकर, पलक पुरस्वानी, बेबिका धुर्वे और अविनाश सचदेव। इस तनावपूर्ण माहौल के बीच, ट्विटर पर नवीनतम वोटिंग रुझान परिणाम सामने आए हैं, जो बताते हैं कि जिन तीन नॉमिनेट कंटेस्टेंट्स में से जिसे सबसे कम वोट मिले हैं वो है वो है बेबिका। जिया, पलक और अविनाश को ठीक ठाक वोट्स मिले हैं।
इस कंटस्टेंट को दिखाएंगे बाहर का रास्ता
शो की शुरुआत में बेबिका को काफी बोल्ड माना जा रहा था। जिसके बाद उनकी लड़ाई अभिषेक के साथ हुई। इस लड़ाई में बेबिका इतनी आक्रामक हो गई कि लोगों के बीच उनकी इमेज निगेटिव बन गई। दर्शकों को उनका गेम पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर बेबिका को लेकर कहा जाने लगा कि वो विक्टिम कार्ड खेलती हैं।
पुनीत पहले ही हो चुके हैं एलिमिनेट
अगर ये वोटिंग नतीजे सच साबित होते हैं, तो उस स्थिति में, बेबिका, पुनीत सुपरस्टार के बाद शो से बाहर निकलने वाली दूसरी कंटेस्टेंट बन जाएंगी, जिन्हें उनके अग्रेसिव नेचर की वजह से शो के प्रीमियर के 24 घंटों के भीतर बाहर कर दिया गया था। हालांकि पुनीत के जाने से सोशल मीडिया पर अच्छा खासा भूचाल आ गया और उन्होंने लोगों ने शो के मेकर्स को ट्रोल भी करना शुरू कर दिया। क्या बेबिका का गेम यहीं खत्म होने वाला है, ये तो आने वाला समय ही बताएगा।