PM Modi का व्हाइट हाउस में Shah Rukh Khan के गाने से हुआ स्वागत, ‘छैया छैया’ वाला Video Viral

Advertisement

PM Modi welcomed at White House by Shahrukh Khan malaika arora son Chaiyya  Chaiyya video viral - India TV Hindi

विनीत महेश्वरी(संवाददाता)

पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे पर हैं। उन्होंने अमेरिका राष्ट्रापति जो बाइडेन से मुलाकात की। वो गुरुवार को व्हाइट हाउस पहुंचे थे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान कई भारतीय गानों का भी प्रदर्शन हुआ। इनमें फिल्म आरआरआर का गाना ‘नाटू नाटू’ परफॉर्म किया गया। इसके साथ ही स्वागत समारोह में शाहरुख खान और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का मशहूर गाना ‘छैया छैया’ गाया गया। इसके साथ ही ‘ओ रे पिया’ गाते भी सिंगर नजर आए, लेकिन जो वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है उसके बारे में हम आपको बताते हैं।

शाहरुख खान के गाने से हुआ स्वागत

एक दक्षिण एशियाई ग्रुप ‘पेन मसाला’ ने व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत समारोह में शाहरुख खान के लोकप्रिय गीत ‘छैया छैया’ की प्रस्तुति दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में 19 लोगों गाना गाते नजर आ रहे हैं। सभी काले रंग के सूट में तैयार दिख रहे हैं। इस दौरान ‘वंदे मातरम’, ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी, मोदी’ जैसे नारे भी सुनने को मिले।

बैंड ने परफॉर्म किए कई गाने
इतनी ही नहीं इस बैंड ने ऐतिहासिक फिल्म ‘जोधा अकबर’ से ‘जश्न ए बहारा’ गाकर पीएम मोदी का स्वागत किया। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल में नजर आए थे। दक्षिण एशियाई छात्रों के समूह ने 2000 से 3000 लोगों की बड़ी भीड़ के सामने जानदार परफॉर्मेंस दी। इतनी भीड़ पीएम मोदी को देखने के लिए साउथ लॉन में एकत्र हुई थी। इन कलाकारो ने ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के हिट ट्रैक “वीवा ला विडा” की भी प्रस्तुति दी। इस बैंड की कमाल की पेशकश का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

IIFA में भी परफॉर्म कर चुका है बैंड
बता दें, दक्षिण एशियाई ग्रुप ‘पेन मसाला’ ने व्हाइट हाउस ने पहले भी कई मौकों पर प्रस्तुतियां दी हैं। ‘पेन मसाला’ ने दुनिया भर में अपनी कला का प्रदर्शन किया है, जिसमें IIFA अवार्ड्स और हॉलीवुड फिल्म ‘पिच परफेक्ट 2’ शामिल हैं। वहीं बात करें पीएम मोदी की तो वो बुधवार को अपने दूसरे कार्यकाल की पहली अमेरिकी यात्रा पर पहुंचे। इस दौरान वह राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer