China Explosion: यिंगकौ शहर के स्टील मिल में हुआ जबरदस्त धमाका, 4 लोगों की मौत; जांच में जुटे अधिकारी

Advertisement

China Explosion यिंगकौ शहर के स्टील मिल में हुआ जबरदस्त धमाका 4 लोगों की मौत;  जांच में जुटे अधिकारी - China Explosion Tremendous explosion in Yingkou  city steel mill 4 people died ...

प्रिया कश्यप(सवांददाता)

चीन के यिंगकौ शहर में आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड एक जबरदस्त धमाका हुआ। इस धमाके में 4 लोगों की मौत हो गई वहींपांच अन्य लोग घायल हो गए। आधिकारियों ने जानकारी दी कि विस्फोट की वजह की जांच हो रही है। इससे पहले उत्तर पश्चिमी शहर यिनचुआन में एक बारबेक्यू रेस्तरां में बुधवार शाम विस्फोट हुआ। इस धमाके में 31 लोगों ने अपनी जाम गंवा दी।

चीन की राजधानी बीजिंग के पूर्वी क्षेत्र यिंगकौ शहर में आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड एक जबरदस्त विस्फोट हुआ। इस धमाके में 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं,पांच अन्य लोग घायल हो गए। शहर के आपातकालीन प्रबंधन ब्यूरो ने जानकारी दी कि धमाका गुरुवार सुबह एक ब्लास्ट फर्नेस में हुआ।

आधिकारियों ने जानकारी दी कि विस्फोट की वजह की जांच हो रही है। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि मशीनों में आई खराबी की वजह से विस्फोट हुआ है।

बारबेक्यू रेस्तरां में हुए विस्फोट में 31 लोगों ने गंवाई जान

बता दें कि इस विस्फोट से 12 घंटे पहले उत्तर पश्चिमी शहर यिनचुआन में एक बारबेक्यू रेस्तरां में बुधवार शाम विस्फोट हुआ। यह धमाका एलपीजी लीक करने की वजह से हुई है। जानकारी के मुताबिक, विस्फोट में 31 लोगें की मौत हो गई। इस घटना के बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सभी इंडस्ट्री में सुरक्षा इंतजाम कड़े करने के निर्देश दिए।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer