De-Tan with Aloe Vera: धूप से झुलस गई है त्वचा, तो एलोवेरा करेगा रिपेयर और डी-टैनिंग का काम

Advertisement

De-Tan with Aloe Vera धूप से झुलस गई है त्वचा तो एलोवेरा करेगा रिपेयर और डी- टैनिंग का काम - Aloe vera can help you get rid from de tanning this is how

प्रिया कश्यप(सवांददाता)

De-Tan with Aloe Vera एलोवेरा का इस्तेमाल सालों से होता रहा है। शरीर को फिट रखने से लेकर बालों और स्किन को रिपेयर करने तक एलोवेरा में कई जादुई गुण हैं। वहीं गर्मी के मौसम में टैनिंग से बचने के लिए भी एलोवेरा का इस्तेमाल काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में यही जानेंगे कि स्किन से टैनिंग को दूर करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कैसे करें।

Advertisement

De-Tan with Aloe Vera: गर्मी के मौसम में त्वचा से जुड़ी कई तरह की समस्याएं झेलनी पड़ती है, जिसमें सन टैन मुख्य होता है। कोई नहीं चाहता उसकी त्वचा धूप की वजह से डार्क और बेजान नजर आए। ऐसे में टैनिंग को रोकने और धूप से झुलसी त्वचा को आराम देने के लिए एलोवेरा एक प्रभावी नेचुरल ट्रीटमेंट साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम यही जानने की कोशिश करेंगे कि एलोवेरा सन टैन से राहत पाने में कैसे मदद कर सकती है और इसका इस्तेमाल किस तरह किया जाए।

सन टैनिंग को रोकने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कैसे करें?

प्रकृति के पास हमारी हर समस्या का समाधान होता है। ऐसी ही एक चीज है एलोवेरा, जो न सिर्फ सेहत लिए बल्कि त्वचा और बालों के लिए भी रामबाण साबित होती है। टैनिंग को रोकने और धूप से झुलसी त्वचा को आराम देने के लिए एलोवेरा एक प्रभावी नेचुरल रेमेडी है। आइये जानते हैं कि एलोवेरा का इस्तेमाल कैसे करें?

Step 1: सन टैन को नेचुरली ट्रीट करने के लिए प्योर एलोवेरा जेल लें। बाजार से खरीदने के बजाय सीधे एलोवेरा के पौधे से जेल निकालें।

Step 2: स्किन पर एलोवेरा जेल लगाने से पहले, ध्यान रखें करें कि चेहरे या शरीर के जिस हिस्से को ट्रीट करना है, उसे पहले एक जेंटल क्लींजर से धो लें और सूखे तौलिए की मदद से थपथपा कर सुखा लें।

Step 3: थोड़ी मात्रा में एलोवेरा जेल लें और इसे अपनी त्वचा के उन क्षेत्रों पर समान रूप से लगाएं, जो धूप के कारण डैमेज या टैन हो गए हैं। जेल को अब्सॉर्ब करने के लिए स्किन पर सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे मसाज करें।

Step 4: टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए, हर कुछ घंटों में एलोवेरा जेल दोबारा लगाएं, खासकर अगर आप धूप में लंबे समय तक रह रहे हैं। एलोवेरा जेल स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मदद करेगा और हानिकारक यूवी किरणों से राहत दिलाएगा।

Step 5: यहां ध्यान रखें कि, त्वचा को टैनिंग से बचाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने के साथ-साथ, अन्य सावधानियां बरतनी भी जरूरी हैं। टोपी, सनग्लासेज और लंबी बाजू वाले कपड़े पहनने जैसी दूसरी सावधानियां भी बरतें। इसके अलावा कोशिश करें कि जब धूप सबसे चरम पर हो, तो उस दौरान बाहर न निकलें।

धूप से झुलसी त्वचा को शांत और ट्रीट करने के लिए एलोवेरा जेल आपकी मदद कर सकता है और टैनिंग के खिलाफ कुछ स्तर की सुरक्षा भी प्रदान कर सकता है। लेकिन स्किन को सन डैमेज से बचाने के लिए पर्याप्त मात्रा में सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते रहें।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer