



पिंकी कुमारी (सवांददाता )
सुहाना खान की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग ओटीटी फिल्म द आर्चीज (The Archies) का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। ये फिल्म लंबे समय से चर्चा में है। इसकी वजह बी-टाउन के फेमस स्टार किड्स हैं। मूवी में शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की लाडली बेटी सुहाना खान के अलावा अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी खुशी कपूर लीड रोल में हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh Khan Daughter Suhana Khan Buys Agricultural Land In Alibag: बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान इंडस्ट्री की फेमस स्टार किड है। सुहाना जल्द ही पर्दे पर नजर आने वाली हैं। इन दिनों सुहाना अपनी अपकमिंग मूवी ‘द आचर्जी’ को लेकर खबरों में छाई हुई हैं। इसी बीच सुहाना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर उनके फैंस खुश हो जाएंगे। सुहाना खान ने एक करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदी है।
अलीबाग में सुहाना ने खरीदी करोड़ों की जमीन
IndexTap.com की रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड स्टार शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान ने रायगढ़ जिले के अलीबाग के थाल गांव में खेती की जमीन खरीदी है। 1.5 एकड़ क्षेत्र में फैली इस जमीन की कीमत 12 करोड़ 91 करोड़ रुपये में खरीदी है। रिपोर्ट के अनुसार डेढ़ एकड़ की इस जमीन पर 2218 स्क्वॉयर फीट जगह पर निर्माण कार्य भी हुआ है। बात दें कि 1 जून का 77 लाख 46 हजार रुपये स्टैंप ड्यूटी सुहाना खान के द्वारा पे की गई है।
फिल्मी परिवार की है ये प्रॉपर्टी
बता दें कि सुहाना खान की खरीदी गई ये प्रॉपर्टी थाल गांव की है। ये प्रॉपर्टी पुराने समय के एक फिल्मी परिवार एक्टर दुर्गा खोटे के वंशजों की थी। बता दें कि इससे पहले शाह रुख खान के पास इनके बगल में एक प्रॉपर्टी है। सुहाना खान के अलावा कई स्टार्स हैं, जिन्होंने अलीबाग में प्रॉपर्टी खरीदी है। जूही चावला ने अलीबाग की अपनी प्रॉपर्टी को फार्म में बदल दिया है, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा सहित कई और शामिल हैं।