Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन ने ‘रामायण’ पर आधारित दो फिल्मों को किया रिजेक्ट, ‘आदिपुरुष’ से जुड़ी है वजह?

Advertisement

Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन ने 'रामायण' पर आधारित दो फिल्मों को किया रिजेक्ट, 'आदिपुरुष' से जुड़ी है वजह?

पिंकी कुमारी (सवांददाता )

Hrithik Roshan ऋतिक रोशन साल 2023 और 2024 में अपने फैंस का मनोरंजन करने वाले हैं। वह वॉर 2 और फाइटर के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऋतिक रोशन ने एक बार नहीं बल्कि दो बार रामायण पर बनने वालीं दो फिल्मों को रिजेक्ट किया है। जानिए क्या इसकी वजह आदिपुरुष से जुड़ी हुई है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Hrithik Roshan Rejects Film: बॉलीवुड में एक बार फिर से माइथोलॉजिकल फिल्मों का दौर चल पड़ा है। ‘आदिपुरुष’ की रिलीज के साथ ही सालों बाद एक बार फिर से रामानंद सागर की ‘रामायण’ को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

आदिपुरुष के बाद अब जल्द ही ‘बवाल’ के डायरेक्टर नितेश तिवारी ‘रामायण’ से जुड़ी फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। फिल्म के लिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की डायरेक्टर संग मीटिंग भी हुई थी।

रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए नितेश तिवारी ने ऋतिक रोशन को ‘लंकापति रावण’ के किरदार के लिए अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया।

भगवान राम का किरदार निभाने से पहले भी ऋतिक का इंकार?

आपको बता दें कि ‘रामायण’ पर बनने वाली नितेश तिवारी की फिल्म का हिस्सा बनने से सिर्फ ऋतिक रोशन ने मना नहीं किया, बल्कि इससे पहले वह भगवान राम का किरदार निभाने से भी मना कर चुके हैं। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन के ससुर और एक्टर संजय खान रामायण पर आधारित एक फिल्म बना रहे थे, जिसका टाइटल ‘लीजेंड ऑफ रामा’ था।

वह चाहते थे कि ऋतिक रोशन इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाए। फिल्म में जायेद खान ‘लक्ष्मण’ की भूमिका निभाने वाले थे। जायेद ने खुद इस बात को एक खास बातचीत के दौरान कन्फर्म किया था कि उनके पिता ‘लीजेंड ऑफ रामा’ बनाने की प्लानिंग कर रहे थे। उन्हें लगा था ऋतिक रोशन भगवान राम का किरदार निभाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।

 

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer