पीएम मोदी के सम्मान में स्टेट डिनर, मुकेश और नीता अंबानी से लेकर सुंदर पिचाई तक हुए शामिल

Advertisement

पीएम मोदी के सम्मान में दिया गया स्टेट डिनर, मुकेश अंबानी से सत्या नडेला तक  ये हस्तियां हुईं शामिल - India TV Hindi

विनीत महेश्वरी(संवाददाता)

पीएम मोदी के सम्मान में दिए गए स्टेट डिनर में भारत और विश्वजगत की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। इनमें रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी पत्नी नीता अंबानी के साथ शामिल हुए।

स्टेट डिनर में इन दिग्गजों ने की शिरकत

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन द्वारा दिए गए डिनर भोज में कारोबार, फिल्म, राजनीतिक जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं। मेहमानों की लिस्ट में भारत के अरबपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, मशहूर फिल्मकार एम. नाइट श्यामलन, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, मशहूर फैशन डिजाइनर राफ लॉरेन, टेनिस के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी बिली जीन किंग, माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्या नाडेला आदि लोग मौजूद रहे।

400 हस्तियों को किया गया था इनवाइट

इस स्टेट डिनर में करीब 400 लोग शामिल थे। अगर गेस्ट की बात करें तो प्रमुख मेहमानों में एनएसए अजीत डोभाल, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के साथ ही आनंद गिरिधरदास, सत्या नडेला और अनु नडेला, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण, सलमान अहमद आदि भी शामिल थे। इसके अलावा किरण आहूजा, अमेरिका के प्रोटोकॉल चीफ रूफस गिफोर्ड, रीम एकरा और डॉ. निकोलस तब्बल, माला अडिगा, लॉयड ऑस्टिन, एप्पल के सीईओ टिम कुक, तरुण छाबड़ा, कमला हैरिस, मारिया ग्राज़िया चिउरी, रौनक देसाई और डॉ. बंसारी शाह, माइकल फ्रोमैन, नैन्सी गुडमैन, एरिक गार्सेटी, मेरिक गारलैंड, अटॉर्नी जनरल, अमेरिकी न्याय विभाग और लिन रोसेनमैन गारलैंड, कर्स्टन गिलिब्रैंड और अन्य लोग इस गेस्ट लिस्ट में शामिल थे।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer