The Kapil Sharma Show Last Episode: इस तारीख को टेलीकास्ट होगा ‘द कपिल शर्मा शो 4’ का आखिरी एपिसोड

Advertisement

The Kapil Sharma  Show Last Episode: इस तारीख को टेलीकास्ट होगा 'द कपिल शर्मा शो 4' का आखिरी एपिसोड

Advertisement

पिंकी कुमारी (सवांददाता )

The Kapil Sharma Show Last Episode द कपिल शर्मा शो को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। खबर है कि शो जल्द ही बंद होने वाला है और इसके आखिरी शो की डेट भी सामने आ गई है। हाल ही में कपिल ने अर्चना पूरन सिंह के साथ अपने लास्ट फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।

नई दिल्ली, जेएनएन।The Kapil Sharma Show Last Episode: दर्शकों के फेवरेट ‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस खबर को सुनकर हर वीकेंड इस शो का बेसब्री से इंतजार करने वालों का दिल टूट जाएगा। तो चलिए आपको बता ही देते हैं कि द कपिल शर्मा शो जल्द ही ऑफएयर होने वाला है। इसका चौथा सीजन पिछले साल ही शुरू हुआ था, जिसका अंत भी निकट आ गया है।

द कपिल शर्मा शो को लेकर बड़ा अपडेट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा है कि द कपिल शर्मा शो का आखिरी एपिसोड 2 जुलाई या 9 जुलाई को प्रसारित होगा। आखिरी एपिसोड में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धूलिपाला अपने शो द नाइट मैनेजर के सीक्वल को प्रमोट करने के लिए मौजूद रहेंगे।

इस डेट को खत्म होगा शो

इस बीच, कपिल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी को-एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की। कैप्शन में, उन्होंने बताया कि यह सीजन का ‘आखिरी फोटोशूट’ है। जो कि इस तरफ इशारा कर रहा है कि शो जल्द ही बंद होने वाला है। इसके अलावा कपिल कई बार चलते शो में भी बता चुके हैं कि वो सभी यूएस जा रहे हैं, लाइव ऑडियंस के आगे परफॉर्म करने के लिए।

 

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer