



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
फोर्ड लगभग 10 लाख ट्रक और एसयूवी को रिकॉल कर रही है। ये रिकॉल इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि इन लगभग 10 लाख कारों में दिए गए ऑनल मैनुअल में कुछ जरूरी जानकारी मिसिंग पाई गई है। कंपनी रिकॉल करके दोबारा उन सभी गाड़ियों में ऑनर मैनुअल बुक रखवाएगी।2018 से लेकर 23 तक की सभी गाड़ियां होंगी रिकॉल
रिकॉल में कुछ 2018-2023 Ford Expedition और थर्ड रो की सीटों से लैस लिंकन नेविगेटर SUVs शामिल हैं। इसमें सुपरकैब में 2019-2023 Ford F-250, F-350, F-450, F-550, और F-600 सुपर ड्यूटी ट्रक या तीन-यात्री फ्रंट बेंच सीट के साथ नियमित कैब कॉन्फ़िगरेशन भी शामिल हैं। इसमें 979,797 वाहन शामिल हैं।
10 जुलाई से गाड़ी मालिकों को मिलेगा नोटिफिकेशन
मालिक के मैनुअल में इन अतिरिक्त हेडर प्रतिबंधों को समायोजित करने और हटाने के निर्देश नहीं हैं, जो वाहन के दुर्घटना में शामिल होने पर चोट के जोखिम को बढ़ा सकते हैं। फोर्ड ग्राहकों को जानकारी के साथ मालिक के मैनुअल सप्लीमेंट को मेल करके इस मुद्दे को ठीक करेगा। वाहन निर्माता 10 जुलाई से मालिकों को सूचित करना शुरू कर देगा।
फोर्ड ने इजाद की ये नई टेक्नोलॉजी
फोर्ड मोटर कंपनी ने एक ऐसी तकनीक पर पेटेंट के लिए आवेदन किया है, जिसकी मदद से आप कहीं से भी गाड़ी के रेडियो, एयर कंडीशनिंग को ऑन-ऑफ कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप समय से किस्त नहीं भरते हैं तो गाड़ी आपकी बंद हो जाएगी। हालांकि, फोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इस तकनीक को लागू करने की उसकी कोई तत्काल योजना नहीं है, क्योंकि यह ऑटोमोटिव बीहेमोथ द्वारा दायर कई पेटेंटों में से एक है।