



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
बारिश का मौसम आ गया है अगर आप टू-व्हीलर चलाते हैं तो , इस मौसम में कुछ जरुरी बातें हमेशा ध्यान रखनी चहिए। अगर आप इन छोटी -छोटी बातों का ख्याल नहीं रखेंगे तो आपके लिए बारिश में बाइक चलाना काफी मुश्किल हो जाता है।
सबसे बेसिक में से एक बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहना, जब भी आप बाइक से बाहर जाएं तो हेलमेट जरूर पहने। हेलमेट दुर्घटना के दौरान राइडर की जान बचाने में मदद करता है। बारिश के दौरान हेलमेट के शीशे की वजह से आंख पर पानी की बूंदें नहीं पड़ती, जिससे बाइक को चलाना आसान रहता है।
सामने वाले वाहन को फॉलो करें
जब भी बारिश में बाइक चला रहे हो तो सामने चल रही कार या फिर ऑटो के सहारे बाइक को एक निश्चित दूरी पर रखकर फॉलो कर सकते हैं। इससे आपको ये पता चल जाएगा कहा पर गड्ढा है और आप कहा से सेफ्टी से निकल सकते हैं। इससे आपको बाइक चलाने में आसानी हो जाएगी।