राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश, गुजरात में भी वर्षा का अलर्ट

Advertisement

Biparjoy LIVE: राजस्थान में दिख रहा बिपरजॉय का असर, रेल यातायात प्रभावित; कई  ट्रेनें रद्द biparjoy live news in hindi weather effect of cyclone landfall  in gujarat jakhau port imd monsoon updates

 

विनीत महेश्वरी (सवांददाता )

Advertisement

 

गुजरात में बिपरजॉय तूफान से भारी नुकसान हुआ है। चक्रवात से जुड़ी घटनाओं में 23 लोग घायल हुए हैं। गुजरात में चक्रवात के कारण मूसलधार वर्षा से बाढ़ जैसी स्थिति और पानी के विकराल बहाव के बीच पुल ध्वस्त हो गया। इसके अलावा 5,100 बिजली के खंभे गिर गए, जिस वजह से 4,600 से ज्यादा गांवों की बिजली गुल हो गई। कई गांवों में बिजली बहाल हो गई है। तेज हवा से 581 पेड़ भी उखड़ गए।

बिपरजॉय चक्रवात शुक्रवार को कमजोर होकर सामान्य चक्रवात में तब्दील हो गया है। गुजरात में भारी तबाही मचाने के बाद यह राजस्थान की ओर बढ़ गया। मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ जिलों में आज भारी बारिश का अनुमान जताया है। इसके अलावा गुजरात के कुछ हिस्सों में भी बारिश होगी। बिपरजॉय का असर दिल्ली तक देखा जा रहा है।

उधर, गुजरात सरकार ने फैसला किया है कि तूफान से प्रभावित लोगों को सहायता राशि दी जाएगी। पांच दिन तक लोगों को नकद भुगतान किया जाएगा। एक वयस्क को 100 रुपये प्रतिदिन और बच्चों को 60 रुपये प्रतिदिन का भुगतान किया जाएगा।

 

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer