



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
एआई या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आजकल तकनीक की दुनिया में चर्चा का विषय है। जहां एआई विभिन्न स्थितियों में फायदेमंद हो सकता है, वहीं इसके नुकसान भी हैं। ऐसा हमारा नहीं, दुनिया के टॉप टेक लीडर्स का मानना है।
एआई के बढ़ने के साथ ही ट्विटर और टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क सहित कई टॉप तकनीकी सीईओ, मानवता पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता के हावी होने से चिंतित हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में येल सीईओ शिखर सम्मेलन में सीएनएन द्वारा किए गए लेटेस्ट सर्वे के अनुसार, 42 प्रतिशत सीईओ का मानना है कि एआई अगले कुछ वर्षों में मानवता पर हावी हो सकता है।
रिपोर्ट से मिली जानकारी
रिपोर्ट में कहा गया है कि लगभग 42 प्रतिशत सीईओ और शीर्ष बिजनेस टाइकून मानते हैं कि एआई में आज से 5-10 साल बाद मानवता को नष्ट करने की क्षमता है। कहा जाता है कि सर्वेक्षण में वॉलमार्ट, कोका-कोला, जेरॉक्स, जूम, और कई अन्य व्यवसायों के क्रॉस-सेक्शन के 119 सीईओ शामिल हैं। येल के प्रोफेसर जेफरी सोननफेल्ड ने चौंकाने वाले निष्कर्षों का जिक्र करते हुए कहा कि यह बहुत अंधेरा भरा और खतरनाक है।