



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
कर्नाटक में प्रदेशवासियों की शिकायतों का समाधान करने के लिए पुलिस प्रशासन ने अहम पहल की है। बता दें कि कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक आलोक मोहन ने एक आदेश में कहा कि सभी पुलिस स्टेशनों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के फोन नंबरों वाला एक बोर्ड लगाना चाहिए।
बकौल एजेंसी, पुलिस महानिदेशक आलोक मोहन ने एक सर्कुलर जारी किया। जिसमें कहा गया है कि राज्य के सभी पुलिस स्टेशनों को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के फोन नंबरों का उल्लेख करते हुए एक बोर्ड लगाना होगा ताकि अगर उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो जनता उनसे संपर्क साध सके।