



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
आलिया भट्ट और कटरीना कैफ दोनों की गिनती एक समय पर बॉलीवुड के बेस्ट फ्रेंड में होती थी। दोनों नेहा धूपिया के शो में भी साथ-साथ आई थीं। हालांकि, दोनों के बीच एक कॉमन फैक्टर रणबीर कपूर रहे।
जब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था, तो उस वक्त कटरीना-आलिया और दोस्ती में दरार को लेकर भी मीडिया में कई खबरें आई थीं।हालांकि, दोनों ने ही हमेशा एक-दूसरे को अपना दोस्त बताया। अब एक लंबे समय बाद आलिया भट्ट और कटरीना कैफ एक-दूसरे संग अच्छा समय बिताते हुए नजर आए। इस वीडियो में दोनों के साथ विक्की कौशल भी नजर आ रहे हैं।
आलिया भट्ट ने कटरीना-विक्की संग एयरपोर्ट पर बिताया समय
गुरुवार को आलिया भट्ट और कटरीना कैफ दोनों को पैपराजी ने एयरपोर्ट पर स्पॉट किया। आलिया भट्ट ब्राजील में होने वाले नेटफ्लिक्स के इवेंट टुडुम 2023 के लिए रवाना हो रही थीं। आपको बता दें कि आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ का ट्रेलर इस इवेंट में फैंस को दिखाया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ ‘जरा हटके, जरा बचके’ की रिलीज के बाद अब विक्की कौशल कटरीना कैफ के साथ वेकेशन पर निकले हैं।