



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
सड़क दुर्घटनाएं देश-दुनिया में चिंता का विषय बनी हुई हैं। हर साल सड़क दुर्घटना में लाखों लोग अपनी जान गंवा देते है। यह देश में अप्राकृतिक मौत का सबसे बड़ा कारण है। लापरवाही से वाहन चलाना और नियमों की अनदेखी करना इन हादसों का एक बड़ा कारण माना जाता है। वाहन चालक भी यातायात नियमों का ठीक से पालन नहीं करते हैं।
भारत में ही हर साल लगभग 80 हजार लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं जो पूरी दुनिया में होने वाली कुल मृत्यु का 13 प्रतिशत है। अधिकांश दुर्घटनाओं में चालक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ज्यादातर मामलों में दुर्घटनाएं या तो लापरवाही के कारण होती हैं या फिर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन या जानकारी के अभाव के कारण होती हैं।
नियमों की जानकारी न होने के कारण कोई भी व्यक्ति न केवल अपने लिए बल्कि दूसरे के लिए भी खतरा बन जाता है। आज हम आपको सड़क पर बनी कुछ विशेष लाइनों से अवगत कराएंगे, जो सड़क सुरक्षा में अहम भूमिका निभाती हैं।
अक्सर सड़क से गुजरते हुए आपने ने तीन तरह की सफेद व पीली लाइनें देखी होंगी। आखिर ये लाइनें क्यों बनाई जाती हैं? क्या होता है सड़क पर बनी इन तीन तरह की लाइनों का मतलब? अगर आपको नहीं पता है तो आज हम आपको इस खबर के जरिए इन तीनों लाइनों के बारे में विस्तार से बताएंगे…
पहली फोटो जिसमें सड़क पर टूटी या टुकड़ों वाली लाइनें दिख रही है, असल में इस तरह की लाइन का मतलब होता है कि आप ओवरटेक कर सकते हैं। यानी आप सड़क पर चलने वाले अन्य वाहनों को अपनी रफ्तार के अनुसार पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ सकते है। इस प्रकार की सड़कों पर ओवरटेक करने पर आप को किसी प्रकार के चलान या दंड का सामना नहीं करना पड़ेगा।