



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
नई दिल्ली, शशांक शेखर मिश्रा। डोर्सी के एक बयान से भारतीय राजनीति में भूचाल आ गया है। डोर्सी ने मंगलवार को एक इंटरव्यू के दौरान आरोप लगाया था कि किसान आंदोलन के समय भारत सरकार ने ट्विटर पर दबाव बनाया था। भारत सरकार ने कुछ ट्विटर अकाउंट बंद करने को कहा था, जिनमें किसान आंदोलन को लेकर केन्द्र सरकार की आलोचना की जा रही थी।
दरअसल, ट्विटर एक माइक्रोब्लागिंग प्लेटफॉर्म ( Microblogging Platform) है जिसकी शुरूआत 21 मार्च 2006 को हुई थी। ट्विटर को डेवलप करने में Jack Dorsey का योगदान बहुत महत्वपूर्ण था जिसके कारण ट्विटर की स्थापना के 2 साल बाद Jack Dorsey को इसका CEO बनाया गया था। 2021 तक Jack Dorsey ने ट्विटर के CEO के रूप में काम किया था। Jack Dorsey के बाद भारतीय मूल के पराग अग्रवाल ने CEO के रूप में Jack Dorsey की जगह ली थी।
Jack Dorsey ने ट्विटर के CEO रहने के दौरान भारत का दौरा भी किया था। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात की Jack Dorsey ने एक तस्वीर भी शेयर की थी। 13 नवंबर 2018 को इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए Jack Dorsey ने लिखा था, ‘हमारे साथ समय गुजारने के लिए धन्यवाद। आपके साथ बात करके मैं खुश हूं। ट्विटर के लिए आपके सुझाव का धन्यवाद।’