घर के न घाट के? कहीं बारिश में फंस गई कार तो करें ये काम, आसानी से हो जाएगा परेशानी का समाधान

Advertisement

घर के न घाट के? कहीं बारिश में फंस गई कार तो करें ये काम, आसानी से हो जाएगा परेशानी का समाधान

विनीत महेश्वरी (संवाददाता)

 भारत में मानसून की शुरुआत हो चुकी है, लोगों को न केवल यातायात बल्कि बाढ़ वाली सड़कों के बारें में सोचना पड़ता है। जबकि बाढ़ वाली सड़कों से तो बचा जा सकता है , लेकिन कई बार ऐसा होता है कि बेसमेंट पार्किंग में पानी भर जाता है या फिर आपकी गली में पानी भर जाता है तो आप अपनी कार को निकाल भी नहीं सकते हैं। ऐसे में आपके मन में कई सवाल आते हैं कि अब इसका उपाय क्या किया जाए इस समस्या से कैसे निपटा जाए चलिए आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप इस परेशानी से आराम से निकल सकते हैं।

ऐसी समय में आप सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण काम ये करें की कार को चलाने से बचे, क्योंकि इसके कारण आपकी कार को अधिक नुकसान पहुच सकता है। कार को मैन्युअल रुप से अनलॉक करें और कार के सभी दरवाजों को खोल दें, अगर पानी अधिक है तो उसे निकलने दें और कार के इंटीरियर में थोड़ी हवा आने दें। कार में किसी भी इलेक्ट्रिकल सिस्टम को चालू करने से बचें। इसके अलावा, कार को पूरी तरह से सूखने दें ।

अधिकृत सेवा केंद्र पर कॉल करें

इस समय पर सरकार द्वारा एक अधिकृत सेवा केंद्र बनाया जाता है। आप इन नंबर पर कॉल करके अपनी सेवा को बता सकते हैं। आपको वो सलाह भी देंगे जिससे आपकी समस्या का हल हो जाएं।

बैटरी टर्मिनलों को डिस्कनेक्ट करें

लगभग सभी कारों के अंदर बोनट रिलीज मैकेनिज्म होता है, इसलिए जैसे ही आप कार के दरवाजे को खोलते हैं तो उसके बाद बोनट खोलें और बैटरी टर्मिनलों को डिस्कनेक्ट करें। ये सबसे जरूरी सुरक्षा में से एक है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer