अगर चाहती हैं नताशा स्तांकोविक जैसा रॉयल लुक तो इन वेडिंग ड्रेस पर डालें नजर

Advertisement

Best Wedding Dress: अगर चाहती हैं नताशा स्तांकोविक जैसा रॉयल लुक तो इन वेडिंग ड्रेस पर डालें नजर

विनीत महेश्वरी (संवाददाता)

हर लड़की का सपना होता है कि वो अपनी शादी पर ऐसा ड्रेस पहने जो सबसे अलग हो और इन दिनों क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्तांकोविक के ब्राइडल लुक की चर्चा सभी की जुबांन पर है, ऐसे में अगर आप भी अपनी शादी को यादगार बनाना चाहती हैं तो यहां एक्स्क्लूजिव डिजाइनर लहंगे की लिस्ट को देख सकती हैं ये डिजाइनर Dress को पहन कर आप किसी अपसरा से कम नहीं लगेंगी।

Advertisement

पर बहुत ही सुंदर और बारीक सीक्वेंस जरी के साथ-साथ मिरर  वर्क किया गया है जो काफी आकर्षक लगता है, आप आसानी से ये Dress ऑनलाइन खरीद सकती हैं। इन डिजाइनर ड्रेस को पहन कर आप भी Natasa Stankovic जैसा ब्राइडल लुक पा सकती हैं, और अपने वेडिंग फंक्शन को यादगार बना सकती हैं।Best Wedding Dress: कीमत, डिजाइन और फैब्रिक

इन Wedding Dress For Women पर खूबसूरत डिजाइन और बारीक वर्क किया गया है, जो आप पर से लोगों की नजरें नहीं हटने देगा। तो नताशा स्तांकोविक के जैसा दुल्हन लुक पाने के लिए इन वेडिंग ड्रेस की कीमत और डिजाइन पर डालते हैं एक नजर।

1. Zeel Clothing Women’s Net Embroidered Bridal New Lehenga

पीच कलर का यह Bridal Lehenga Designs संगीत जैसे फंक्शन पर पहनने के लिए बहुत ही सुंदर है, इस लहंगे को जरी वर्क के साथ मिरर और बारीक सीक्वेंस के साथ सजाया गया है जो काफी सुंदर लगता है और आपको मार्डन दुल्हन का लुक मिलता है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer