सड़क पर बनी लाइनों का क्या होता है मतलब, जानकारी के अभाव में कई बार बनता है एक्सीडेंट का कारण

Advertisement

Road Safety सड़क पर बनी लाइनों का क्या होता है मतलब जानकारी के अभाव में कई  बार बनता है एक्सीडेंट का कारण - What is the meaning of the lines on the

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

Advertisement

सड़क के नियमों को सड़क पर चलने वालों की सुरक्षा के लिए बनाया गया हैं। यह नियम सभी के लिए समान होते है। इन नियमों का पालन करके आप दुर्घटना से बच सकते है। कई बार नियमों की जानकारी न होना घातक सिद्ध होता है।

सड़क दुर्घटनाएं देश-दुनिया में चिंता का विषय बनी हुई हैं। हर साल सड़क दुर्घटना में लाखों लोग अपनी जान गंवा देते है। यह देश में अप्राकृतिक मौत का सबसे बड़ा कारण है। लापरवाही से वाहन चलाना और नियमों की अनदेखी करना इन हादसों का एक बड़ा कारण माना जाता है। वाहन चालक भी यातायात नियमों का ठीक से पालन नहीं करते हैं।

भारत में ही हर साल लगभग 80 हजार लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं जो पूरी दुनिया में होने वाली कुल मृत्यु का 13 प्रतिशत है। अधिकांश दुर्घटनाओं में चालक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ज्यादातर मामलों में दुर्घटनाएं या तो लापरवाही के कारण होती हैं या फिर ट्रैफिक नियमों के उल्‍लंघन या जानकारी के अभाव के कारण होती हैं।

नियमों की जानकारी न होने के कारण कोई भी व्यक्ति न केवल अपने लिए बल्कि दूसरे के लिए भी खतरा बन जाता है। आज हम आपको सड़क पर बनी कुछ विशेष लाइनों से अवगत कराएंगे, जो सड़क सुरक्षा में अहम भूमिका निभाती हैं।

अक्‍सर सड़क से गुजरते हुए आपने ने तीन तरह की सफेद व पीली लाइनें देखी होंगी। आखिर ये लाइनें क्यों बनाई जाती हैं? क्या होता है सड़क पर बनी इन तीन तरह की लाइनों का मतलब? अगर आपको नहीं पता है तो आज हम आपको इस खबर के जरिए इन तीनों लाइनों के बारे में विस्तार से बताएंगे…

पहली फोटो जिसमें सड़क पर टूटी या टुकड़ों वाली लाइनें दिख रही है, असल में इस तरह की लाइन का मतलब होता है कि आप ओवरटेक कर सकते हैं। यानी आप सड़क पर चलने वाले अन्य वाहनों को अपनी रफ्तार के अनुसार पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ सकते है। इस प्रकार की सड़कों पर ओवरटेक करने पर आप को किसी प्रकार के चलान या दंड का सामना नहीं करना पड़ेगा।

दूसरी फोटो में आपको सड़क के बीच में एक सीधी लाइन दिख रही होगी। इस लाइन का मतलब सिर्फ रोड को दो भागों में बांटना ही नहीं होता है। इसका मतलब है कि आप सड़क पर अन्य वाहनों को ओवरटेक कर सकते हैं लेकिन बेहद सावधानी पूर्वक। गलत तरीके से ओवरटेक करने पर आप को चलान का सामना करना पड़ सकता हैं।

तीसरी और आखिरी फोटो में आपको सड़क के बीच में दो सीधी लाइनें दिख रही होगी। इस लाइन का मतलब होता है कि आपको इस तरह की रोड पर बिल्कुल भी ओवरटेक नहीं करना है। आप इसे इस प्रकार समझ सकते है कि आप जिस सड़क लेन में चल रहे हैं उसी लेन चलें।

सरल भाषा में कहें तो आप ओवरटेक नहीं कर सकते है। इस प्रकार की लाइनों में एक और बात खास यह है कि आप यहां पर यू-टर्न भी नहीं कर सकते हैं। दूसरी तरफ जाकर ओवरटेक किया या यू-टर्न किया तो चालान कटने से आपको कोई नहीं बचा सकता है।

 

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer