



विनीत महेश्वरी (संवाददाता)
अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय भारत के पश्चिमी तट की ओर बढ़ रहा है। गुजरात में बिपरजॉय का असर देखा जा रहा है। चक्रवात से समुद्र में ऊंची लहरे उठ रही हैं। राज्य के कई इलाकों में इसका असर देखने को मिला है।
चक्रवात पोरबंदर से दूर चला गया है लेकिन देवभूमि द्वारका और कच्छ के तटीय क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है । कहीं तेज हवाएं चल रही हैं तो कहीं तेज बारिश हो रही है। कई गांवो की बिजली गुल हो गई तो कहीं लोगों को पलायन करना पड़ा है। तस्वीरों के माध्यम से देखिए गुजरात में बिपरजॉय किस तरह से तबाही मचा रहा है।