



विनीत महेश्वरी (संवाददाता)
का इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से पर्फेक्ट शेविंग पा सकते हैं। इनमें रिचार्जेबल बैटरी मिल रही है। यह वॉटरप्रूफ होते हैं और पानी पड़ने पर खराब नहीं होते हैं। बॉलीवुड़ में स्टाइल के लिए विक्की कौशल को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, तो ऐसे में आप इन इलेक्ट्रिक शेवर की मदद से पा सकते हैं विक्की कौशल जैसा लुक। इनमें से कुछ शेवर लेंथ सेटिंग के साथ आते हैं। अगर आप भी कम समय में बेहतर शेविंग का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आप इन्हें खरीद सकते हैं।
पुरुषों के लिए Grooming का सामान कम कीमतों पर मिलना संभव नहीं होता है। ऐसे में कई ऐसे ऑनलाइन स्टोर है जहां पुरुषों से जुड़े सामानों की लंबी चौड़ी लिस्ट आपको आसानी से देखने को मिलेगी। अब अगर आप एक बेहतर और ब्रांड के Shaving Machine ढूंढ रहे हैं जो घर बैठे ही आपके स्टाइल को इम्परूव करें, तो आर्टिक्ल में दी गई जरा लिस्ट को देखिए।
यह भी देखें – Beard Oil For Men | Best Trimmer For Men
Best Shaver Machine: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
नई पीढ़ी के लड़के अपने स्टाइल के लिए काफी फेमस होते है। ऐसे में जब बॉलीवुड़ में नया फैशन चलता है, तो उसे फॉलो किया जाता है। Vicky Kaushal बॉलीवुड का नामी चेहरा है, जिसका हेयर स्टाइल और शेविंग स्टाइल हटके है, और उसके लिए आपको इन Shaver For Men की जरुरत पढ़ने वाली है।
1. MENHOOD Grooming Trimmer for Men
यग ट्रिमर 100% तक वॉटरप्रूफ है। इसको इस्तेमाल करने पर कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। आप आसानी से अपने अनुसार इससे बालों को शेव, ट्रिम कर सकते हैं। अगर आप अपने शेविंग को जीरो साइज का रखना चाहते हैं, तो भी आप इसकी मदद से कर सकते हैं।
यह शेविंग मशीन 5 मिनट के क्वीक चार्ज में 1 घंटे तक नॉन-स्टोप चलने की क्षमता रखता है। यह आपके सिर के बालों, बीयर्ड और प्राइवेट पार्ट के लिए डिजाइन किया गया है, जिसे आप अपनी सुविधानुसार प्रयोग कर सकते हैं।