यूक्रेन के ओडेसा में रूस के मिसाइल हमले से थर्राया कीव, तीन लोगों की मौत; 13 घायल

Advertisement

2022–2023 Russian strikes against Ukrainian infrastructure - Wikipedia

विनीत महेश्वरी (संवाददाता)

 यूक्रेन के काला सागर बंदरगाह ओडेसा में रूसी मिसाइलों ने रात भर असैन्य इमारतों को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हो गए। यूक्रेन की सेना ने बुधवार को यह जानकारी दी।

रूस ने शहर पर चार क्रूज मिसाइलें दागीं, यूक्रेन के सशस्त्र बलों के दक्षिण कमांड ने कहा। सेना ने पहले कहा था कि दो मिसाइलों को लक्ष्य भेदने से पहले ही नष्ट कर दिया गया।

इमारत के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका

दक्षिण कमांड ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा, “हवाई लड़ाई और लगातार किए गए विस्फोट के परिणामस्वरूप, एक व्यापार केंद्र, एक शैक्षणिक संस्थान, एक आवासीय परिसर, शहर के केंद्र में खाद्य प्रतिष्ठान और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं।”

सेना ने कहा कि मारे गए तीन लोग एक रिटेल चेन के गोदाम में काम कर रहे थे, जब एक मिसाइल हिट हुई, जिससे उसमें आग लग गई। वहीं सात लोग घायल हो गए। सेना ने कहा, “मलबे की छानबीन जारी है। नीचे और भी लोग दबे हो सकते हैं।”

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के कराची तट से टकराएगा Cyclone Biparjoy, 80 हजार से ज्यादा लोगों को निकालने में जुटी आर्मी

यह भी पढ़ें- चीन के विदेश मंत्री ने ब्लिंकन से की फोन पर बात, कहा- अमेरिका को देश के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer