



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
गर्मी के मौसम में मोटरसाइकिल की देखभाल करना थोड़ा अधिक खर्चीला हो सकता है। इसलिए आपको अपनी बाइक को मेंटेन रखने के लिए कुछ टिप्स का पालन करना होगा, जिससे आगे चलकर होने वाले अनचाहे खर्चों से बचा जा सके।
अधिकतर देखने में आता है कि लोग बाइक के स्पार्क प्लग में आने वाली परेशानी पर ध्यान नहीं देते, जिस वजह से कई बार बाइक स्टार्ट होने में दिक्कत देने लगती है। इसलिए ये बेहद जरूरी है कि हर बार 1500-2000 किलोमीटर पर बाइक के स्पार्क प्लग को बदला जाए। साथ ही आप खुद भी स्पार्क प्लग रेंच की मदद से इसे खोलकर रेगमाल से साफ कर के वापस बाइक में लगा सकते हैं।
इंजन
किसी भी वाहन का सबसे अहम हिस्सा उसमें इंजन होता है। क्योंकि इंजन के दम पर ही बाइक चलती है। ऐसे में आपको अपने बाइक के इंजन का खास ध्यान रखना चाहिये और अपनी बाइक की नियमित टाइम टू टाइम सर्विस करवानी चाहिये। ध्यान रहे इसमें कार्बुरेटर और वॉल्व की सफाई जरूरी है। एक्सपर्ट्स के अनुसार कार्बुरेटर की सफाई 1500 किलोमीटर पर करवा लेनी चाहिये।