



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त इस बार मंगलवार को पड़ रहा है, जो गैजेटेड हॉलीडे है मतलब हर जगह इस दिन छुट्टी होती है और उसके अगले ही दिन पारसी न्यू ईयर है। इसकी भी कई जगहों पर छुट्टी होती है, तो अगर आप इन छुट्टियों को घर में बैठकर नहीं बिताना चाहते, तो घूम जाएं गोवा।
आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए एक शानदार मौका, जिसमें सिर्फ गोवा ही नहीं, बल्कि इसके साथ शिरडी, अजंता-एलोरा की अद्भुत गुफाएं देखने का भी मौका मिलेगा। तो आइए जानते हैं इस टूर पैकेज की पूरी डीटेल्स।
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप गोवा, शिरडी, अंजता-एलोरा की गुफाओं को देखने के इच्छुक हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।