गाड़ियों में RPM क्या होता है? प्रत्येक वाहन चालक को जानना जरूरी; यहां आसान भाषा में समझें

Advertisement

BHP TORQUE और R.P.M क्या हैं जाने हिंदी में - automobiletech11

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

आपने अक्सर इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर के ऊपर आरपीएम लिखा हुआ देखा होगा और जैसे ही आप अपनी गाड़ी की स्पीड को बढ़ाते होंगे वैसे ही वहां का जो मीटर है वह अप एंड डाउन होते हुए दिखाई देता होगा, तो यह RPM क्या होता है इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं, ताकि आप अपने गाड़ी के बारे में अच्छी समझ रख सकें।

आपने आरपीएम के नीचे 1 से लेकर 10 या 15 तक के अंक देखे होंगे, जैसे ही आप अपनी गाड़ी की स्पीड को बढ़ाते हैं, तो आप नोटिस कर सकते हैं कि एक नंबर से लेकर ऊपर नंबर की तरफ आरपीएम बढ़ता है और जैसे ही आप गाड़ी की गति धीमे करते हैं, तो यह अंक फिर ऊपर से नीचे आने लगता है। यह आरपीएम क्या होता है इसको आसान भाषा में समझते हैं।

RPM क्या होता है?

दरअसल, आरपीएम का अर्थ होता है Revolutions per minute। यानी की गाड़ी के इंजन में जितनी बार उसका पिस्टन रोटेट करता है उसको आरपीएम कहते हैं। 1 आरपीएम का अर्थ है 1 मिनट में इंजन के अंदर पिस्टन को 1000 बार रोटेट करना। ऐसे ही यह संख्या जैसे आगे बढ़ने लगती है वैसे ही आप उसको हजार से गुणा कर सकते हैं, यानी कि अगर 15 आरपीएम पर आपकी गाड़ी चल रही है, तब समझ लीजिए कि 15000 हजार बार 1 मिनट में गाड़ी का पिस्टन रोटेट करता है।

 

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer