किमी का सफर…9 मिनट की यात्रा; पढ़ें कहां है देश का सबसे छोटा रेल रूट

Advertisement

Smallest Rail Route: 3 किमी का सफर...9 मिनट की यात्रा; पढ़ें कहां है देश का सबसे छोटा रेल रूट

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

जब भी कभी कोई सस्ते और दूर के रास्ते को तय करने के बारे में सोचता है, तो उसके मन में रेलवे का ख्याल ही आता है। भारतीय रेलवे देश में कई लंबे रूट पर ट्रेन चलाती है।

Advertisement

देश का सबसे बड़ा रेल रूट असम के डिब्रूगढ़ से तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक का है, लेकिन क्या आप जानते हैं देश का सबसे छोटा रेल रूट कौन सा है। अगर नहीं, तो आज हम आपको सबसे छोटे रेल रूट और उससे जुड़ी सभी जानकारी देंगे।

केवल 3 किलोमीटर का है सफर

India Smallest Rail Route आपने कई बार सुना होगा कि ट्रेन स्पीड पकड़ते-पकड़ते ही 1 किमी का सफर तय कर लेती है, लेकिन देश में सबसे छोटा रेल रूट ही कुल 3 किलोमीटर का है। यह रूट महाराष्ट्र में है और यहां नागपुर से अजनी के बीच ट्रेन चलती है। इस रूट के छोटा होने के बावजूद यहां से हजारों लोग सफर करते हैं।

देश के इस सबसे छोटे रेल रूट की खास बात यह है कि केलव 3 किलोमीटर (Nagpur to Ajni Trains) का सफर होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग यहां से हर रोज ट्रेन पकड़ते हैं। रूट पर कई ट्रेनें चलती हैं, जिसमें विदर्भ एक्सप्रेस (12106), महाराष्ट्र एक्सप्रेस (11040), नागपुर-पुणे एक्सप्रेस (12136), नागपुर-पुणे गरीब रथ (12114) और सेवाग्राम एक्सप्रेस (12140) शामिल हैं।

 

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer