



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो ऐसे सामने आते हैं, जो दिल छु लेते हैं। जानवरों के तमाम वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ये वीडियो कई बार गुदगुदा जाते हैं, तो कई बार आंखो में आंसू दे जाते हैं। बहुत से लोग जानवरों से अथाह प्रेम करते हैं। साइकॉलजी भी कहती है कि जानवरों के साथ मात्र समय बिताने से ही आपका मन तमाम तनाव से मुक्त हो जाता है।
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक आदमी और गाय एक दूसरे के साथ बेहद खूबसूरत पल बिताते हुए नजर आ रहे हैं। गाय और आदमी के बीच प्रेम देख हर की भावविभोर हो जा रहा है। वीडियो के शुरू होते ही देखा जा सकता है कि एक आदमी कमरे के भीतर आता है, वहां एक गाय खूटे से बंधी हुई है। वह शख्स गाय के बगल में आकर लेट जाता है और उसे प्यार से सहलाने लगता है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ‘जिंदगी गुलजार है ‘ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। जिसके बाद से यह तेजी से वायरल होने लगा। इस वीडियो पर 1.8 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, 48 हजार से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इसके साथ ही 2500 से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को रिशेयर किया है। यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भर-भर कर कमेंट भी कर रहे हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘यह वीडियो देखकर मेरी आंखे भर आईं।’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये कितना प्यारा वीडियो है।’