जब हेलन को डांस करता देख फूट-फूटकर रोने लगीं थी फराह, मोहब्बतें के सेट का सुनाया किस्सा

Advertisement

Indias best dancer 3 जब हेलन को डांस करता देख फूट-फूटकर रोने लगीं थी फराह  मोहब्बतें के सेट का सुनाया किस्सा - India s best dancer 3 Farah started  crying on seeing

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

Indias best dancer 3 इंडियाज बेस्ट डांसर के मंच पर फराह खान ने एक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म मोहब्बतें के सेट पर वो दिग्गज डांसर और एक्ट्रेस हेलेन का डांस देख फूट-फूटकर रोने लगीं थीं।

फिल्म मेकर-कोरियोग्राफर फराह खान ने कहा कि दिग्गज अभिनेत्री हेलेन उनके ‘बचपन की आदर्श’ थीं। फराह ने हाल ही में एक घटना को याद किया जब हेलन ने साल 2000 की फिल्म मोहब्बतें के लिए एक डांस नंबर किया था। फराह ने कहा कि उन्होंने कोरियोग्राफर गीता कपूर से हेलन को रूटीन सिखाने के लिए कहा था। फराह ने कहा कि हेलन के साथ काम करने का मौका मिलने से वह काफी खुश थी।

मोहब्बतें में हेलेन

हेलेन ने मोहब्बतें (2000) के गाने आंखें खुली में अभिनय किया। यह गीत ओ हसीना जुल्फों वाली के इंस्ट्रूमेंटल के साथ खत्म हुआ था। ये गाना मूल रूप से तीसरी मंजिल (1966) से है, इसे हेलेन पर ही फिल्माया गया था। आंखें खुली डांस सीक्वेंस में शाह रुख खान हेलन के साथ थिरकते नजर आए

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer