



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना से लोग दहशत में आ जाते हैं। ऐसी घटनाएं पिछले 10 दिनों में तकरीबन तीन बार घट चुकी हैं। फ्लाइट में बम या एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना से देश के बड़े-बड़े एयरपोर्ट में अफरातफरी मच गई थी।
पिछले 10 दिनों में तकरीबन तीन बार फ्लाइट में बम या एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना से देश के बड़े-बड़े एयरपोर्ट में अफरातफरी मच गई।
जून को एक महिला ने सुरक्षा अधिकारियों से कहा कि उसके बैग में बम है। इतना कहने के बाद एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया। बम होने की सूचना पूरे एयरपोर्ट में आग की तरह फैली।
दरअसल, महिला से अतिरिक्त सामान के चलते अतिरिक्त भुगतान करने के लिए कहा गया था, जिसके बाद महिला ने बम होने की बात कह दी। इसके बाद महिला के बैग की अच्छे से जांच की गई। जांच के बाद बैग में कोई बम नहीं
गनीमत थी की फ्लाइट की उड़ान भरने से पहले ही शख्स ने सूचना दी। अगर बीच आसमान में शख्स बम की सूचना देता तो लोग ज्यादा दहशत में आ जाते। यात्रियों को फ्लाइट से उतारने के बाद पूरे विमान की जांच की गई। सुरक्षा अधिकारियों को विमान में कोई विस्फोटक नहीं मिला।
एयरलाइंस की एक उड़ान में करीब दो घंटे की देरी इसलिए हुई, क्योंकि एक यात्री ने कहा कि उसने एक साथी यात्री को अपने बैग में बम होने के बारे में बात करते हुए सुन लिया है। इसके बाद अफरातफरी मच गई।
दरअसल, संदिग्ध यात्री ने अपने चाचा को फोन पर बताया था कि वह एक सूखा नारियल ले जा रहा था। अधिकारियों ने इस नारियल को जब्त कर लिया, क्योंकि सुरक्षा अधिकारियों ने सोचा कि यह एक बम हो सकता है।