Advertisement

Cyclone Biparjoy चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने लिया खतरनाक रूप मौसम विभाग ने  बताया- कब गुजरात के तट से टकराएगा - Cyclone Biparjoy form dangerous IMD  told when it will hit Gujarat Coast

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
Cyclone Biparjoy मौसम विभाग ने बिपरजॉय को लेकर नया अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार आज सुबह बिपरजॉय अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान (ESCS) में तब्दील हो गया है और पोरबंदर से लगभग 480 किमी दूरी पर है।

चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ बेहद खतरनाक रूप ले चुका है और गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, ‘बिपरजॉय’ आज सुबह अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान (ESCS) में तब्दील हो गया है और पोरबंदर से लगभग 480 किमी, द्वारका से 530 किमी और नलिया से 610 किमी दूरी पर है।

 

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer