



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 11 से 13 जून तक होने वाली जी- 20 बैठक की अध्यक्षता के लिए काशी के दौरे पर हैं। रविवार को जयशंकर ने दलित बूथ अध्यक्ष सुजाता के आवास पर नाश्ता किया।
चार दिवसीय काशी यात्रा पर पहुंचे विदेश मंत्री ने कहा कि जी 20 की काशी में बैठक होना गौरव की बात है। इस बैठक में शामिल होने के लिए बाबा की नगरी में आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
विदेश मंत्री जयशंकर 12 जून को दीनदयाल हस्तकला संकुल, बड़ालालपुर में दुनिया की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाले जी-20 देशों के मंत्री समूह की होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वीडियो संदेश से होगा।
20 देशों के 200 प्रतिनिधि होंगे शामिल
बैठक में आर्थिक मंदी, ऋण संकट, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव समेत विभिन्न विषयों पर मंथन होगा। जी-20 की आर्थिक व सामाजिक विकास मंत्रियों की काशी में होने वाली तीन दिवसीय बैठक रविवार से शुरू हो रही है। फ्रांस, जर्मनी, जापान, साउथ अफ्रीका, यूके, यूएसए समेत समूह से जुड़े अन्य देशों के लगभग 200 डेलीगेट्स 11 जून को काशी आ रहे हैं।
इसमें 40 से अधिक मंत्री व विभिन्न विभागीय अध्यक्ष, विशेषज्ञ व 160 के आसपास प्रतिनिधि शामिल हैं। कुछ प्रतिनिधि सुबह तो कुछ दोपहर तक पहुंचेंगे।
गंगा की सैर करेंगे डेलीगेट्स
होटल ताज में आराम करने के बाद डेलीगेट्स शाम को नमो घाट पहुंचेंगे और चार जलयान पर सवार होकर गंगा की सैर करेंगे। इसके बाद दशाश्वमेध घाट पर पहुंच मां गंगा की आरती देखेंगे। प्रशासनिक तैयारियों के मुताबिक, एक क्रूज पर सवार विभिन्न देशों के विशेष मंत्रीगण आरती में शामिल होंगे तो वहीं शेष तीन जलयान पर सवार डेलीगेट्स गंगा की लहरों से ही आरती निहारेंगे। इसके बाद होटल आ जाएंगे।