पति से साथ सजधज कर फंक्शन में पहुंचीं अंकिता हुईं ट्रोल, लोग बोले- ‘डायपर पहनकर आ गई है’

Advertisement

Ankita Lokhande: पति से साथ सजधज कर फंक्शन में पहुंचीं अंकिता हुईं ट्रोल, लोग बोले- 'डायपर पहनकर आ गई है'

विनीत माहेश्वरी (संवांदाता)

टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक है ‘अर्चना’ यानी अंकित लोखंडे। शुक्रवार रात एक फंक्शन में अंकिता अपने पति विक्की जैन के साथ स्पॉट हुईं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर का जंप ड्रेस पहना हुआ था। इसके साथ एक बड़ा बो जुड़ा हुआ था। हालांकि कुछ लोगों को उनका आउटफिट पसंद नहीं आया और उन्होंने एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया।

कपल के इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने सोशल मीडिया पर कैप्शन के साथ शेयर किया है, “बेब अपने बेबी के साथ। ब्लैक आउटफिट में अंकिता लोखंडे बिल्कुल गॉर्जियस लग रही हैं और उनके पति भी सुपर कूल लग रहे हैं !! हालांकि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने अंकिता का जमकर मजाक उड़ाया और कहा कि ये तो लगता है कि डायपर पहन कर आ गई है

ब्लैक ड्रेस पर हो गईं ट्रोल

एक यूजर ने लिखा सोशल मीडिया यूजर्स में से एक ने लिखा, “क्या प्रॉब्लम है आज के डिजाइनरों के साथ … या लड़कियों के साथ … भयानक ड्रेसिंग सेंस …” दूसरे ने कहा, “अच्छी नहीं लग रही इसकी ड्रेस ।” तीसरे ने कहा, “हे भगवान … लगता है कि वह स्कूल के शो में रिंगा- रिंगा रोजेज परफॉर्म करने जा रही है।” चौथे ने कहा, “क्या बकवास लग रही हो।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer