



विनीत माहेश्वरी (संवांदाता)
एजुकेशन डेस्क। BPSC Teacher Recruitment 2023:
बिहार में 1.70 लाख से ज्यादा पदों पर शिक्षक भर्ती निकाली है। राज्य में इस भी प्रक्रिया के माध्यम से कक्षा एक से बारहवीं तक की कक्षाओं के लिए शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी जल्द शुरू होने वाली हैं। वहीं, इसी बीच ताजा अपडेट यह है कि बिहार में आई शिक्षक भर्ती के लिए अब यूपी के उम्मीदवारों ने भी कमर कस ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कैंडिडेट्स का कहना है कि, बिहार शिक्षक भर्ती में उन्हें भी मौका मिलना चाहिए, क्योंकि जब यूपी में 68500 और 69000 शिक्षक भर्ती आई थी तो बिहार के अभ्यर्थियों को मौका दिया गया था। इस आधार पर बिहार की भर्ती में यूपी के अभ्यर्थियों को अवसर मिलना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके लिए उम्मीदवार पटना हाईकोर्ट के वकीलों से भी संपर्क साधा है। बता दें कि बिहार शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने की शर्त है कि अभ्यर्थी को बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के तहत विभिन्न सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक की कक्षाओं में पढ़ाने के लिए शिक्षक भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 1,70,461 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाओं में पढ़ने के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 जुलाई 2023 तक अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को बीपीएससी के अप्लीकेशन पोर्टल, onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। वहीं, इस भर्ती से जुड़ी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा सहित अन्य की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेसबाइट पर विजिट करना चाहिए।