



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
Places in Himachal Pradesh आपको बताते हैं हिमाचल की कुछ ऐसी अनछुई जगहें जो सिर्फ हिमाचली लोग ही बता सकते हैं और जो कुल्लू शिमला के शिमला, ऑनलाइन डेस्क । Tourist Spots in Himachal Pradesh: इस वीकेंड में कहीं घुमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए ही है। इन वीकेंड में पहाड़ों पर जाना सबसे किफायती होगा। पहाड़ों पर ऐसी जगह मिल जाए, जहां सारी सुविधाएं हो और कम पैसो में रोमांचक अनुभव तो हर कोई वहां जाना चाहेगा।पास हैं। यदि आप राजधानी दिल्ली में रहते हैं तो यहां से हिमाचल की ट्रीप प्लान कर सकते हैं।
शिमला, ऑनलाइन डेस्क । Tourist Spots in Himachal Pradesh: इस वीकेंड में कहीं घुमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए ही है। इन वीकेंड में पहाड़ों पर जाना सबसे किफायती होगा। पहाड़ों पर ऐसी जगह मिल जाए, जहां सारी सुविधाएं हो और कम पैसो में रोमांचक अनुभव तो हर कोई वहां जाना चाहेगा
।इस समय पहाड़ों में सुविधाएं भी हैं और रोमांच तो कहीं ज्यादा। हर रोज नई जगहें पुरानी होती जा रही है। फिर भी कुछ अनछुई जगहें रह गई हैं, जो कि सिर्फ वहां के स्थानीय ,लोग ही जानते हैं। ऐसी जगहों पर जाने में रिस्क तो होता ही है, लेकिन रोमांच और कई गुना ज्यादा होता है। तो आज आपको बताते हैं हिमाचल की कुछ ऐसी अनछुई जगहें जो सिर्फ हिमाचली लोग ही बता सकते हैं और जो कुल्लू, शिमला और मनाली के पास हैं।
तो यदि आप राजधानी दिल्ली में रहते हैं तो यहां से हिमाचल जाना सबसे आसान है। आप यहां से शुक्रवार को निकल कर सोमवार की सुबह लौट सकते हैं। यहां जाने में किराया भी मात्र 5 से 6 हजार ही आता है।
हिमाचल प्रदेश का कल्पा गांव जो कि किन्नौर जिले का सबसे बड़ा गांव है। यह गांव अपने देवदार के जंगलों के लिए जाना जाता है। यह जंगल के पीछे किन्नौर कैलाश की बर्फ से लिपटी हुई चोटियां है। इस क्षेत्र में न जाने कितने सेब के बाग हैं, जो कि यहां के लोगों के लिए मुख्य कमाई का सोर्स है।
भगवान महादेव जो कि कैलाश में बसे हुए हैं, वो कैलाश शिवलिंग भी यहां से देखा जा सकता है। चंडिका देवी का मंदिर भी कल्पा से 11 किमी की दूरी पर है। ऐसे ही कई मंदिर और दर्शनीय स्थल कल्पा गांव के आसपास मौजूद हैं।
बसपा नदी के तट पर स्थित सांगला घाटी कल्पा गांव से 57 किमी दूर है। यह किन्नौर जिले में सबसे आकर्षक घाटी मानी जाती है, लेकिन यह हिमाचल प्रदेश की ऐसी जगह है, जहां रोजगार का कोई जरिया नहीं है। चारों ओर प्राकृतिक दृश्य और बर्फ से ढके पहाड़ों का मनमोहक वातावरण जो घाटी में कदम रखने के बाद से ही देखने मिल जाता है।
इस क्षेत्र से बसपा नदी बहने के कारण इसे बसपा घाटी के नाम से भी जाना जाता है।इस घाटी के पास कई दर्शनीय स्थल भी हैं, जैसे सपनी, रैकछम, किलबा और कामरू किला।
बड़ोग हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कालका-शिमला राजमार्ग पर पड़ता है। यह स्थान शिमला की ओर जाता हुआ एक सुंदर पड़ाव स्थल है। यह चीड़ और बांज के जंगलों से घिरी हुई जगह है, जो बड़ोग में एक सुंदर वातावरण देती है।
इस अनोखे छोटे से गांव से हिमाचल की चूड़धार चोटी का एक शानदार दृश्य दिखाई देता है। बड़ोग धीरे-धीरे कॉर्पोरेट जगहों पर काम करने वालों के घूमने के लिए भी एक लोकप्रिय गंतव्य स्थान बनता जा रहा है।
बड़ोग हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कालका-शिमला राजमार्ग पर पड़ता है। यह स्थान शिमला की ओर जाता हुआ एक सुंदर पड़ाव स्थल है। यह चीड़ और बांज के जंगलों से घिरी हुई जगह है, जो बड़ोग में एक सुंदर वातावरण देती है।
इस अनोखे छोटे से गांव से हिमाचल की चूड़धार चोटी का एक शानदार दृश्य दिखाई देता है। बड़ोग धीरे-धीरे कॉर्पोरेट जगहों पर काम करने वालों के घूमने के लिए भी एक लोकप्रिय गंतव्य स्थान बनता जा रहा है।
तो यह थीं हिमाचल की कुछ ऐसी जगहें, जिन्हें आप वीकेंड में आराम से एन्जॉय कर सकते हैं। यह जगहें ज्यादा महंगी भी नहीं हैं और यहां पर्यटकों को तमाम सुविधाएं भी मिलती है। तो अब आप कब जा रहे हैं हिमाचल के इस छिपे हुए खजाने को खंगालने?
सफाई का रखें ध्यान
सबसे खास बात यह है कि इन वादियों में तो आप जा रहे हैं, इनकी खूबसूरत जगहों को देखने, लेकिन यहां जिम्मेदार भी बनना होगा। यहां की सुंदरता को सहेज के रखना होगा। कहीं भी जाएं बस कूड़ा न फैलाएं। वहां के स्थानीय जीवन का सम्मान करें।