ट्रेन हादसों का डरावना REPORT CARD; ममता-नीतीश-लालू? आखिर किस रेल मंत्री के रहते हुईं सबसे ज्‍यादा दुर्घटनाएं

Advertisement

ट्रेन हादसों का डरावना REPORT CARD; ममता-नीतीश-लालू आखिर किस रेल मंत्री के रहते  हुईं सबसे ज्‍यादा दुर्घटनाएं - Odisha Train Tragedy Scary report card of  train accidents Mamta ...

विनीत माहेश्वरी(संवाददाता)

भारतीय जनता पार्टी ने भारत के पूर्व रेलमंत्रियों-नीतीश कुमार ममता बनर्जी और लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल की रेल दुर्घटनाओं का आंकड़ों सहित रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। इसके अलावा आइए जानते हैं कि साल 1995-96 से लेकर 2022-23 तक कितने रेल हादसे हुए।

Advertisement

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। (Odisha Train Accident) ओडिशा के बालेश्वर में हुए रेल हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस भीषण रेल हादसे के बाद विपक्षी पार्टियों ने सरकार को चौतरफा घेर रखा है। विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार से लेकर रेल मंत्रालय तक पर सवाल खड़े किए हैं। कई विपक्षी नेताओं ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से रेल मंत्री के पद से इस्तीफा देने की बात कही है।

 

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer