



प्रियंका कुमारी(संवाददाता)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से खेला जाना है। द ओवल के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर होने की पूरी उम्मीद है। हालांकि, 22 गज की पिच पर जोरदार घमासान के बावजूद अगर डब्ल्यूटीसी फाइनल ड्रॉ पर छूटता है, तो कौन सी टीम ट्रॉफी को साथ घर ले जाएगी। ऐसे ही तमाम सवाल आपके मन में भी उठ रहे होंगे, तो आइए आपकी हर उलझन को दूर कर देते हैं।
ड्रॉ रहा डब्ल्यूटीसी फाइनल तो क्या?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अगर ड्रॉ पर छूटता है, तो टेबल में टॉप पर रहने के बावजूद कंगारू टीम को चैंपियन घोषित नहीं किया जाएगा। दरअसल, फाइनल मैच अगर ड्रॉ रहता है, तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विनर घोषित किया जाएगा और भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ट्रॉफी शेयर होगी।
बारिश बनी विलेन तो क्या?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में अगर बारिश विलेन बनती है, तो पिछले बार की तरह इस दफा भी रिजर्व-डे रखा गया है। बारिश के खलल डालने पर मैच के नतीजे के लिए रिजर्व-डे का इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि, रिजर्व-डे का इस्तेमाल तभी किया जाएगा, जब हर दिन छह घंटे का खेल या फिर 90 ओवर पूरे नहीं हो सकेंगे।
लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है टीम इंडिया
भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। पिछली बार विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने डब्ल्यूटीसी फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन न्यूजीलैंड ने भारत का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर कर दिया था। ऐसे में इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम हाथ आए इस मौके को बिल्कुल भी गंवाना नहीं चाहेगी।